
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) शहर में एक युवक को होटल में युवती के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने का मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी की पहचान अमजद खान, निवासी बानपुर थाना क्षेत्र, जिला ललितपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि एक युवक आनंद लॉज में युवती के साथ ठहरा हुआ है। सूचना पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवती लॉज से निकल चुकी थी, जबकि युवक को मौके पर पकड़ लिया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने युवक से पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन की जांच की।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरोपी युवक के मोबाइल फोन में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं और युवतियों के साथ आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। पूछताछ के दौरान युवक ने कथित तौर पर यह भी स्वीकार किया कि उसके कई लड़कियों से अवैध संबंध रहे हैं। कार्यकर्ताओं के अनुसार, आरोपी ने यह भी कहा कि वह अपने एक दोस्त की पत्नी को लेकर पांच बार टीकमगढ़ आ चुका है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मोबाइल फोन को जब्त कर डिजिटल साक्ष्यों की जांच कराई जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत या फरियादी सामने नहीं आया है, जिस कारण आरोपी के खिलाफ प्रारंभिक तौर पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई पीड़िता सामने आती है या जांच में ठोस साक्ष्य मिलते हैं, तो संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।
इधर, युवक के पकड़े जाने की खबर जब उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के बानपुर थाना क्षेत्र पहुंची, तो वहां रहने वाली एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना से मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved