img-fluid

इंदौर में सैंडविच के लालच में यातायात ठप! यातायात नियमों की उड़ी धज्जियाँ

December 25, 2025

इंदौर। इंदौर अपनी खान-पान की संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन कभी-कभी यही शौक अव्यवस्था का कारण बन जाता है। स्कीम नंबर 78 स्थित ‘मधुरम सैंडविच’ आउटलेट पर आज देर रात एक घटना ने पूरे शहर को हैरत में डाल दिया है। यहाँ जो स्थिति बनी, उसे यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना कहना गलत नहीं होगा।

हजारों की भीड़ और बेकाबू हालात

सैंडविच की खबर मिलते ही लोग बड़ी संख्या में मधुरम सैंडविच की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते हजारों की भीड़ आउटलेट के बाहर जमा हो गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि आउटलेट के सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी उसे संभालने में असमर्थ रहे।

यातायात नियमों की अनदेखी

सैंडविच पाने की होड़ में लोग इतने अंधे हो गए कि उन्होंने सड़क के बीचों-बीच अपनी गाड़ियाँ खड़ी कर दीं। न तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस का खौफ रहा और न ही नियमों की परवाह। इसका नतीजा यह हुआ कि पूरे स्कीम नंबर 78 इलाके में घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। सैकड़ों गाड़ियों के पहिए थम गए। राहगीर और स्थानीय निवासी बेहाल हो गए और पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रमुख नियमों का उल्लंघन

इस हंगामे के दौरान कई कानूनी और नागरिक नियमों की अनदेखी की गई, जो गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती थी, यहां साफ देखा जा सकता है कि लोगों ने सैंडविच के चक्कर में अपनी दोपहिया और चार पहिया गाड़ियाँ सड़क के बिल्कुल बीच में खड़ी कर दी थीं, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत सार्वजनिक सड़क को बाधित करना अपराध है। यहाँ हजारों की भीड़ ने एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सेवाओं के लिए भी रास्ता नहीं छोड़ा।

किसी भी व्यावसायिक संस्थान द्वारा ऐसी बड़ी स्कीम चलाने से पहले पुलिस या नगर निगम से भीड़ प्रबंधन (Crowd Management) की अनुमति लेना अनिवार्य होता है, जिसका यहाँ अभाव दिखा।

इतनी बड़ी भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन सकती थी। आपातकालीन स्थिति में निकास का कोई रास्ता नहीं बचा था, जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है।

Share:

  • सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved