नई दिल्ली। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार (Government of Siddaramaiah) में मंत्री जमीर अहमद (Zameer Ahmed) के निजी सचिव सरफराज खान (Sarfraz Khan) के घर और ऑफिस पर लोकायुक्त ने एक साथ छापेमारी (raids) की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस छापे में लोकायुक्त की टीम ने 14 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। यह छापेमारी बेंगलुरू के लोकायुक्त पुलिस थाने में आय से अधिक संपत्ति का एक केस दर्ज होने के बाद की गई। गौरतलब है कि जमीर अहमद को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का करीबी सहयोगी माना जाता है।
इस पूरे मामले में जानकार एक लोकायुक्त अधिकारी ने बताया, ‘‘आज बेंगलुरु में सहकारी विभाग निदेशालय से आवासीय विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनात सरदार सरफराज खान से जुड़े परिसरों की तलाशी ली जा रही है।’’
आपको बता दें कि यह जांच आय से अधिक संपत्ति को लेकर दायर किए गए एक मामले के बाद शुरू की गई थी। इसमें सरफराज के कई और ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इनकी फिलहाल जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि वर्तमान में सरफराज कर्नाटक सरकार में मंत्री जमीर अहमद के निजी सचिव के तौर पर काम करते हैं, लेकिन इसके पहले वह वृहद बेंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) में संयुक्त आयुक्त थे।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved