img-fluid

राहुल सेठी और आशीष यादव बने अतिरिक्त महाधिवक्ता, मध्यप्रदेश शासन ने जारी किए आदेश

December 26, 2025

इंदौर/भोपाल: मध्यप्रदेश (MP) शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग ने गुरुवार को बड़ा निर्णय लेते हुए इंदौर (Indore) के वरिष्ठ अधिवक्ताओं (Senior advocates) की नई नियुक्तियां की हैं। शासन द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, राहुल सेठी (Rahul Sethi) और आशीष यादव (Ashish Yadav) को इंदौर में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है।

मुख्य बिंदु:
नियुक्ति की अवधि: यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष के लिए की गई है।

शर्तें: राज्य शासन के पास यह अधिकार होगा कि वह इस अवधि को आगे बढ़ा सके या बिना कारण बताए तत्काल प्रभाव से इसे समाप्त कर सके।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
न्यायिक क्षेत्र में हर्ष की लहर
भोपाल स्थित विधि विभाग द्वारा दिनांक 25 दिसंबर 2025 को जारी इस आदेश (फा. क्र. 4271/21-ब) के बाद इंदौर के कानूनी हलकों में खुशी का माहौल है। राहुल सेठी और आशीष यादव की नियुक्ति से इंदौर हाईकोर्ट पीठ में राज्य शासन का पक्ष और मजबूती से रखा जा सकेगा।
इन नियुक्तियों को आगामी न्यायिक कार्यों और शासन की पैरवी के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शासन द्वारा निर्धारित सेवा शर्तों के अधीन ये पदाधिकारी अब महाधिवक्ता कार्यालय, इंदौर में अपनी सेवाएं देंगे।

Share:

  • क्रिसमस पर जेलेंस्की ने मांगी दुआ, पुतिन की मौत और रूस की बर्बादी

    Fri Dec 26 , 2025
    कीव। जहां एक तरफ पूरी दुनिया क्रिसमस की खुशियां (Christmas cheer) मना रही है, वहीं दूसरी तरफ दो देशों के लोग डर के मारे घरों में बंद होने पर मजबूर हैं. ये हालात युद्ध से गुजर रहे रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Great War) में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों देशों को बीच चल रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved