
जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में उद्योग एवं रोजगार वर्ष अंतर्गत संभाग स्तरीय अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट का केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में ग्वालियर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को स्मरण करते हुए गौरवांवित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके नेतृत्व में काम करने का सौभाग्य मिला। उनके सभी कार्य संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा देने वाला है। स्वर्गीय अटल जी देश को सुशासन की राह पर ले गये। उनके जन्मदिवस पर आयोजित अभ्युदय मध्यप्रदेश का कार्यक्रम प्रदेश में निवेश व रोजगार के लिए लगभग 2 लाख करोड़ के निवेश पर मोहर लगने जा रहा है। अलग-अलग रीजन में इंवेस्टर्स मीट हो रहे हैं।
यह एक सार्थक प्रयास का परिणाम है, जो यथार्थ की धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। जिसमें मध्यप्रदेश रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, एमओयू और जमीन का आवंटन एक साथ करने वाला पहला राज्य बना। मध्यप्रदेश की सरकार गंभीरता के साथ निवेशकों को आमंत्रित करता है, इसी का सुखद परिणाम है कि आज 2 लाख करोड़ के निवेश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर जिले की अलग-अलग स्थिति होती है, जिसके बारे में यह कहा जाता है कि कुछ कृषि क्षेत्र में आगे है तो कुछ उद्योग के क्षेत्र में लेकिन प्रदेश के समग्र औद्योगिक विकास के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। जबलपुर से भोपाल हाई स्पीड कॉरीडोर जो कि 15 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली है, यह इंदौर तक जायेगी। मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए निवेशक पूरी तरह तैयार हैं।
सांसद आशीष दुबे ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को नमन करते हुए उन्हें एक प्रेरणा पुंज कहा, जिसकी प्रेरणा से वे आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के कई विकासात्मक कार्यों की जानकारी देकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नदी जोड़ो जैसी परियोजनाओं का उल्लेख किया। क्षेत्रीय विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणास्पद कई कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विनीत रजक ने मंच संचालन करते हुए संभाग में विगत 2 वर्षों की औद्योगिक प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, नीरज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, संभागीय कमिश्नर धनंजय सिंह, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी अनिल कुमार राठौर, सीजीएम एमपीआरडीसी आरपी चक्रवर्ती सहित अन्य गणमान्य नागरिक व उद्यमी मौजूद रहे।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved