img-fluid

खरवार परिवार का वार्षिक मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

December 26, 2025

नईदिल्ली। नांगली बिहार एक्स्टेंशन, नईदिल्ली स्थित किसान वाटिका (Farmer’s Garden) के प्रांगण में “खरवार वेलफेयर सोसाइटी, दिल्ली प्रदेश” (Kharwar Welfare Society, Delhi Pradesh) द्वारा 21 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम खरवार परिवार वार्षिक मिलन समारोह (Annual Reunion) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर परदेश के कई राज्यों से खरवार समाज के सामाजिक नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं समाज के एकीकरण पर जोरदार अपील की।

दिल्ली में निवास करने वाले विभिन्न प्रदेशों से आए खरवार परिवारों ने सपरिवार कार्यक्रम में भाग लिया और सक्रिय सहभागिता निभाई। भारत की राजधानी में बसे समाज के लोगों की बड़ी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

राष्ट्रीय नेतृत्व के विचार
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मजिंद्र खरवार जी ने संगठन को मजबूत करने के लिए आपसी समरसता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खरवार भाई-बहन एक सूत्र में बंधकर समाज को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि दो रोटी कम खाकर भी बच्चों को शिक्षित करना आवश्यक है। समाज की मूल पहचान की लड़ाई को हर हाल में शीघ्र जीत लिया जाएगा, जिसका संपूर्ण समाधान अगले वर्ष तक कर लिया जाएगा।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय खरवार जी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज के प्रति अधिक सजग रहने का आह्वान किया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जी ने कहा कि आगे की योजनाओं में सोसाइटी समाज के मेधावी लेकिन सुविधाओं से वंचित बच्चों को उच्च शिक्षा एवं उच्च सेवाओं के लिए तैयार करने में पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने समाज के युवा वर्ग से संगठन से जुड़ने की अपील की।

दिल्ली प्रदेश की भूमिका
इसी क्रम में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर खरवार जी ने कहा कि दिल्ली में खरवार समाज को एकजुट कर एक सशक्त समाज बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने समाज के लोगों से सोसाइटी के कार्यों में भरपूर सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि समाज सुरक्षित और संगठित रह सके।

मीडिया और महिला सशक्तिकरण पर विचार
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनीष खरवार ने पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि खरवार समाज लाखों की संख्या में है, लेकिन एक-दूसरे को नहीं जानता। इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से खरवार वेलफेयर सोसाइटी समाज को एक मंच पर लाने और एकजुट करने का प्रयास कर रही है। दिल्ली महिला प्रदेश अध्यक्षा राजकुमारी खरवार जी ने महिलाओं से आगे बढ़कर समाज का प्रतिनिधित्व करने और हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने पर जोर दिया।

सहभागिता और संकल्प
कार्यक्रम में हाकिम खरवार, विजय खरवार, रविन्द्र खरवार, उमेश खरवार, सी. के. खरवार, रामजी खरवार, मनोज खरवार, सुरेंद्र खरवार, सुबोध खरवार, गौरीशंकर खरवार, दया शंकर खरवार सहित समस्त दिल्ली प्रदेश टीम एवं सैकड़ों की संख्या में खरवार भाई-बहनों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक एकता और संगठन की मजबूती के लिए हर वर्ष और अधिक उत्साह के साथ ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।

Share:

  • सांसद खेल महोत्सव में खिलाडिय़ों के साथ 'खेला' इनाम देने में बने बेईमान

    Fri Dec 26 , 2025
    जबलपुर। शहर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह उस वक्त विवाद और हंगामे में बदल गया, जब एथलीट खिलाडिय़ों को घोषित इनाम राशि के बजाय बेहद कम प्राइजमनी दी गई। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में अव्यवस्था और कथित बेईमानी सामने आने के बाद खिलाडिय़ों में भारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved