
डेस्क। कैलाश खेर (Kailash Kher) संगीत जगत का एक जाना-पहचाना नाम हैं। पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर ने कई सुपरहिट फिल्मी गीतों को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा उनकी आवाज में कई भजन भी काफी पॉपुलर हैं। यही कारण है कि कैलाश खेर के स्टेज शो (Stage Show) और लाइव परफॉर्मेंस में भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा उनके ग्वालियर (Gwalior) के स्टेज शो में भी देखने को मिला। लेकिन यहां फैंस (Fans) का सैलाब इतना ज्यादा हो गया कि भीड़ बेकाबू हो गई। हद तो तब हो गई जब सिंगर (Singer) के मना करने के बाद भी लोग नहीं मानें। नतीजन शो को बीच में ही बंद करना पड़ा। इस दौरान कैलाश खेर नाराज हो गए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों की तुलना जानवरों से कर डाली।
जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर ग्वालियर के मेला मैदान में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में कैलाश खेर भी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। लेकिन कैलाश खेर की आवाज को सुनने के लिए वहां इतनी अधिक संख्या में फैंस पहुंच गए कि सुरक्षा व्यवस्था की ही धज्जियां उड़ गईं। हालत ये हो गए थे कि भीड़ को संभालना सिक्योरिटी के लिए भी मुश्किल हो गया। चलते शो में भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि बैरिकेड ही तोड़ दिया। इसके बाद कुछ लोग सीधा कैलाश खेर के नजदीक स्टेज तक पहुंच गए।
भीड़ को बेकाबू देख कैलाश खेर ने भी स्टेज से लोगों से संयम बरतने और शांत रहने की अपील की। लेकिन लोगों पर कैलाश खेर की इस अपील का कोई असर नहीं पड़ा। नतीजा कैलाश खेर ने भी अपना संयम खो दिया और वो लोगों पर नाराज हो गए। बेकाबू भीड़ पर अपनी गुस्सा निकालते हुए कैलाश खेर ने लोगों की तुलना जानवरों से कर डाली। कैलाश खेर ने कहा, ‘अगर कोई भी हमारे इंस्ट्रूमेंट्स की तरफ आया, तो हम शो को बीच में ही बंद कर देंगे। हमने आपकी प्रशंसा की और आप इतनी जानवरगिरी कर रहे हैं। जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। जानवरगिरी मत करिए। प्लीज ऐसा मत कीजिए।’ इसके बाद कैलाश खेर लोगों से शांत रहने की अपील भी करते हैं, लेकिन लोग उनकी नहीं सुनते। इसके बाद सुरक्षा कारणों को देखते हुए शो बीच में ही बंद कर दिया जाता है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved