img-fluid

स्टीव स्मिथ ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में अब सिर्फ जो रूट रह गए आगे

December 26, 2025

डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्ट मुकाबला हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहली पारी में 152 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई। मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दो कैच हासिल किए और खास कमाल कर दिया।

स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में जैक क्रॉली और बेन स्टोक्स के विकेट हासिल किए। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए और उन्होंने राहुल द्रविड़ को पछाड़ दिया। स्मिथ ने टेस्ट में कुल 212 कैच लिए हैं, जबकि द्रविड़ ने 210 कैच हासिल किए थे। दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम है। उन्होंने 214 टेस्ट कैच लिए हैं।


स्टीव स्मिथ की गिनती बेहतरीन फील्डर्स में होती है। इसके अलावा वह धाकड़ बल्लेबाजी में भी माहिर प्लेयर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए साल 2010 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक 122 टेस्ट मैचों में कुल 10589 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 36 शतक और 44 अर्धशतक निकले हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 152 पन बनाए थे। तब उस्मान ख्वाजा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी अच्छा नहीं कर पाया। इंग्लैंड के लिए जोस टंग ने पांच विकेट हासिल किए। बाद में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 रनों पर सिमट गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 42 रनों की बढ़त मिल गई।

Share:

  • 10 साल के श्रवण को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, ऑपरेशन सिंदूर में किया था ऐसा काम

    Fri Dec 26 , 2025
    डेस्क। पंजाब (Punjab) के युवा नायक श्रवण सिंह (Shravan Singh) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Prime Minister’s National Children’s Award) 2025 से सम्मानित किया है। ये साहसी बच्चा पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर सीमावर्ती गांव चक तरां वाली (Border village Chak Taran Wali) का रहने वाला है। श्रवण सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved