
सहारनपुर। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों (Hindu Minorities) पर हो रहे हमलों को लेकर कांग्रेस (Congress) सांसद इमरान मसूद (Imran Masood) ने कहा है कि बांग्लादेश धीरे-धीरे भारत-विरोधी भावना का केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने हिंदुओं पर हमलों की कड़ी निंदा की और कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को निशाना बनाना और सताना बहुत गलत है। मसूद ने कहा, ‘बांग्लादेश की स्थिति वाकई चिंताजनक है। बांग्लादेश भारत-विरोधी भावना का केंद्र बन रहा है। हमें इस पर प्रभावी कदम उठाने चाहिए। बांग्लादेश में लोग धर्म के आधार सताए जा रहे हैं, जो बहुत बुरा है।’

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved