img-fluid

आयकर सर्वे में खुलासा: कानपुर ने सरकार को लगाया 500 करोड़ का चूना

December 27, 2025

अलीगढ़ । कानपुर रजिस्ट्री विभाग (Kanpur Registry Department) में रजिस्ट्री कार्यालय (Registry office) के जोन वन में शुक्रवार को आयकर विभाग ने सर्वे किया। सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। छह घंटे की जांच में लगभग 2500 करोड़ की विसंगतियों के साक्ष्य मिले हैं। इससे आयकर विभाग को लगभग 500 करोड़ के टैक्स का चूना लगा है। फिलहाल अफसरों को 10 दिन का समय देकर कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है।



आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) के निर्देश पर रजिस्ट्री कार्यालय के जोन वन में सहायक निदेशक विमलेश राय की अगुवाई में अचल संपत्ति की रजिस्ट्री की जांच के लिए सर्वे किया गया। टीम में आयकर निरीक्षक कुलदीप गुप्ता, बिनोद केशरी, राजेंद्र कुमार एवं अंकित श्रीवास्तव के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। आयकर अधिकारियों ने वर्ष 2020 से 2025 तक संपत्तियों की रजिस्ट्री की जांच की।

इस दौरान शुरुआती दो वर्ष में हुई रजिस्ट्री के दस्तावेजों में तमाम गड़बड़ियां उजागर हुईं। रजिस्ट्री विभाग की ओर से संपत्तियों की रजिस्ट्री का जो डाटा आयकर विभाग को भेजा गया था, वह वास्तविक रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा था। आयकर सूत्रों के अनुसार रजिस्ट्री विभाग में फर्जीवाड़ा का खेल पांच साल से जारी है। 2020 से 22 तक संपत्तियों की रजिस्ट्री में धांधली की गई। करोड़ों की संपत्तियों को खेती-किसानी का बताकर संबंधित पक्ष को फार्म 60 का लाभ दे दिया गया। फिलहाल कई दस्तावेजों की जांच अभी होनी है।

पैन लिखने में की गई मनमानी

आयकर सर्वे के दौरान फर्जीवाड़े से जुड़ी कई हैरान करने वाली बातें सामने आईं। कई रजिस्ट्री में मनमर्जी का पैन लिखा गया। मन में जो भी नंबर आया उसे पैन नंबर बनाकर लिख दिया गया। वहीं, कई रजिस्ट्री में मोबाइल नंबर तक गलत लिखे गए।

उधर, आयकर विभाग ने बुधवार को अलीगढ़ में सब रजिस्ट्रार इगलास के दफ्तर पर सर्वे किया गया। सब रजिस्ट्रार कार्यालय से आयकर विभाग को उपलब्ध कराई गई बैनामे की सूचना में पैन कार्ड गलत मिले हैं। बैनामे के मुताबिक पैन कार्ड मेल नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर सब रजिस्ट्रार इगलास कार्यालय पर आयकर विभाग ने सर्वे किया। एक दिन पहले सासनी में सर्वे किया गया था।

Share:

  • पाकिस्तान की हाइपरसोनिक मिसाइल रणनीति पर शशि थरूर की चेतावनी, बोले- भारत नजऱअंदाज़ नहीं कर सकता

    Sat Dec 27 , 2025
    नई दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) की बदलती मिलिट्री स्ट्रैटेजी, खासकर हाइपरसोनिक मिसाइल ( hypersonic missile) टेक्नोलॉजी और एसिमेट्रिक डेटरेंस पर उसके फोकस को भारत (India) नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता. इंडिया टुडे टीवी के साथ एक खास इंटरव्यू में, शशि थरूर ने जनरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved