img-fluid

साहस, करुणा और त्याग के प्रतीक… PM मोदी ने किया गुरु गोविंद सिंह को नमन

December 27, 2025

नई दिल्ली: देशभर में आज श्री गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) जी के जन्मदिन के मौके पर प्रकाशोत्सव (Festival of Lights) मनाया जा रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) ने भी शनिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने गुरु जी के साहस, करुणा और बलिदान की याद दिलाई. हर साल सिख धर्म के लोग उनकी जयंती मनाते हैं. इस दिन गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया जाता है. कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है.


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने हमेशा सेवा और निस्वार्थ कर्तव्य की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि हम उनके सामने श्रद्धा के साथ झुकते हैं. उनका जीवन हमें मानव सम्मान की रक्षा करने और धर्म के लिए खड़े होने की सीख देता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर पर इस साल की अपनी यात्रा के दौरान तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने वहां श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़े साहिब का दर्शन किए थे. इसके साथ ही माथा भी टेका था.

Share:

  • अक्षय खन्ना पर अब होगा लीगल एक्शन! मेकर्स का फूटा गुस्सा

    Sat Dec 27 , 2025
    डेस्क: अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) इस वक्त ‘धुरंधर’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. 22 दिनों बाद फिल्म ने 1000 करोड़ का कारोबार कर लिया है. पर अब लगता है कि उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है. क्योंकि अजय देवगन (Ajay Devgan) की जो फिल्म ‘दृश्यम 3’ उन्होंने छोड़ी है, उसके मेकर्स (Makers) का एक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved