img-fluid

इंदौर से टूटा गाजियाबाद का हवाई कनेक्शन

December 27, 2025

  • इंडिगो ने बंद की गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान

इंदौर। इंदौर से गाजियाबाद के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इंदौर से गाजियाबाद के बीच शुरू की गई सीधी उड़ान को कंपनी ने बंद कर दिया है। कुछ ही समय संचालन के बाद कंपनी द्वारा इस उड़ान को बंद किए जाने से गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को अब दोबारा दिल्ली होकर जाना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि इंडिगो एयरलाइंस ने केंद्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत इंदौर से गाजियाबाद के बीच 21 जुलाई से सीधी उड़ान की शुरुआत की थी। कंपनी का कहना था कि इस उड़ान के शुरू होने से इंदौर से गाजियाबाद और दिल्ली के साथ ही उत्तरप्रदेश के आसपास के शहरों में भी जाना आसान होगा।


यह भी बताया गया था कि दिल्ली में लगातार बढ़ते उड़ानों के दबाव को देखते हुए शासन दिल्ली तक जाने वाले यात्रियों के लिए विकल्प के एयरपोर्ट के रूप में भी गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट को देख रहा है, जहां से मात्र 20 से 30 मिनट के सफर में यात्री दिल्ली जा सकते हैं। उड़ान स्कीम के तहत शुरू होने के कारण इसका किराया इंदौर से दिल्ली की सामान्य उड़ानों की अपेक्षा कम भी था, लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस उड़ान को बंद कर दिया है। इसके कारण इंदौर से यूपी के शहर का कनेक्शन टूट गया है और गाजियाबाद के यात्रियों से सुविधा भी छिन गई है।

यात्रियों की कमी बनी कारण
ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि शुरुआत से ही इस फ्लाइट को अपेक्षा से कम यात्री मिल रहे थे, क्योंकि इंदौर से गाजियाबाद के बीच सफर करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा नहीं है। उन्होंने बताया कि कई बार इंडिगो इस उड़ान को गाजियाबाद के बजाय दिल्ली में भी उतार रही थी। यात्रियों की कमी के चलते संभवत: कंपनी ने इस उड़ान को बंद किया है।

Share:

  • आज लताड़ पड़ेगी नामांतरण-बटांकन रोकने वाले तहसीलदार और पटवारियों को

    Sat Dec 27 , 2025
    दो बार से टल रही राजस्व विभाग की समीक्षा आज इंदौर। राजस्व विभाग की बहुप्रतीक्षित समीक्षा बैठक आज आयोजित की जाएगी। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते यह बैठक अब तक दो बार स्थगित की जा चुकी थी। अब कलेक्टर समीक्षा कर लंबित मामलों और विभागीय प्रगति की गहन समीक्षा कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved