
1. अमेरिकी पत्रकार के जहरीले बोल- सारे भारतीयों को यूएस से निकाल दो, वरना…
अमेरिका (US) में भारतीय मूल (Indian origin) के लोगों के खिलाफ बढ़ती बयानबाजी और धमकियों के बीच अमेरिकी पत्रकार (American journalist) और दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट मैट फॉर्नी (Matt Forney) ने चेतावनी दी है कि 2026 में इस समुदाय के लोगों और हिंदू मंदिरों को निशाना बनाकर हमले हो सकते हैं. इतना ही नहीं फॉर्नी ने कहा कि यहां रह रहे भारतीय मूल के सभी लोगों को अमेरिका से निर्वासित कर देना चाहिए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि अमेरिका में भारतीयों के प्रति नफरत 2026 में अपने चरम पर पहुंच जाएगी और भारतीय मूल के लोग, उनके घर, व्यवसाय और मंदिर बड़े पैमाने पर हिंसा का शिकार होंगे. हालांकि, इस पर विवाद के बाद उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया.
2. तारिक रहमान की वापसी से बांग्लादेशी हिंदुओं में भय, भारत से लगाई गुहार- ‘हमें बचाइए, सीमा खोलिए’
दिपू चंद्र दास और अमृत मंडल की नृशंस मॉब लिंचिंग (Mob lynching) की घटनाओं ने बांग्लादेश (Bangladesh) में रहने वाले हिंदू समुदाय (Hindu community) को गहरे सदमे और भय में डाल दिया है। देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले हिंदुओं का कहना है कि वे इस्लामी भीड़ की हिंसा के साये में जी रहे हैं और अब उनके पास भारत से मदद की गुहार लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। गुरुवार को यह डर और बढ़ गया जब बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता तारिक रहमान के समर्थन में उभरी राजनीतिक हलचल ने अल्पसंख्यकों की आशंकाओं को और हवा दी। तारिक रहमान को कट्टरपंथी रुख के लिए जाना जाता है और हिंदू समुदाय उन्हें अपने लिए खतरे के रूप में देखता है।
दक्षिणी राज्य केरल (Kerala) में भाजपा (BJP) ने इतिहास रच दिया है। वहां पहली बार भाजपा का मेयर बना है। भाजपा के वरिष्ठ नेता वी.वी. राजेश (V V Rajesh) शुक्रवार (26 दिसंबर 2025) को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम नगर निगम (Thiruvananthapuram Municipal Corporation) के पहले भाजपा मेयर (Mayor) चुने गए हैं। यह दक्षिणी राज्य की राजनीति में एक ऐतिहासिक और अहम घटना मानी जा रही है, क्योंकि राज्य में अब तक BJP को कभी सत्ता नहीं मिली थी। पद संभालने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में उन्होंने कहा, “हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। सभी 101 वार्डों में विकास किया जाएगा… तिरुवनंतपुरम को एक विकसित शहर में बदला जाएगा।”
4. साहस, करुणा और त्याग के प्रतीक… PM मोदी ने किया गुरु गोविंद सिंह को नमन
देशभर में आज श्री गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) जी के जन्मदिन के मौके पर प्रकाशोत्सव (Festival of Lights) मनाया जा रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) ने भी शनिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने गुरु जी के साहस, करुणा और बलिदान की याद दिलाई. हर साल सिख धर्म के लोग उनकी जयंती मनाते हैं. इस दिन गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया जाता है. कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने हमेशा सेवा और निस्वार्थ कर्तव्य की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि हम उनके सामने श्रद्धा के साथ झुकते हैं. उनका जीवन हमें मानव सम्मान की रक्षा करने और धर्म के लिए खड़े होने की सीख देता है.
कर्नाटक भाजपा (BJP) ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) से बिना शर्त माफी (Sorry) की मांग की है। भाजपा ने प्रियांक खरगे पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधने और अदालत के आदेश के बारे में जनता को गुमराह करने के लिए एआई तस्वीर शेयर कर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है। भाजपा ने प्रियांक खरगे पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पहल का मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया और उनसे बिना शर्त माफी मांगने की मांग की। गौरतलब है कि एआई वाली तस्वीर पर सियासी बवाल होने पर खरगे ने विवादित पोस्ट डिलीट कर दी थी। इस पोस्ट में 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले का जिक्र था।
6. ‘मनरेगा खत्म करना गरीबों पर वार’, CWC की बैठक में बोले खरगे; केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस (Congress) कार्यसमिति की अहम बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goverment) के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि देश इस समय ऐसे दौर से गुजर रहा है, जहां लोकतांत्रिक संस्थाएं (Democratic Institutions) कमजोर की जा रही हैं, संविधान की भावना को चोट पहुंच रही है और आम नागरिक के अधिकार लगातार सिमटते जा रहे हैं. खरगे के मुताबिक यह केवल हालात की समीक्षा का समय नहीं है, बल्कि आने वाले संघर्ष की दिशा तय करने का निर्णायक मोड़ है. खरगे ने संसद के शीतकालीन सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना को कमजोर कर करोड़ों गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण परिवारों की रोजी-रोटी पर सीधा प्रहार किया है. उन्होंने इसे गरीबों के पेट पर लात और पीठ में छुरा घोंपने जैसा बताया. खरगे के शब्दों में मनरेगा को खत्म करना सिर्फ एक योजना का अंत नहीं, बल्कि महात्मा गांधी के विचारों और उनके सम्मान पर हमला है.
7. आधार से कार की कीमतों तक, 1 जनवरी 2026 से होंगे कई बड़े बदलाव
नए साल (New Years) यानी 2026 में कई बदलाव (Changes) देखने को मिलेंगे. इस साल कई आर्थिक नियम (Economic Rules) बदले जाएंगे. इससे आम नागरिक (Ordinary Citizens) की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. साल के शुरुआती महीने जनवरी से नए नियम लागू होंगे. इनमें एलपीजी गैस, पैन, आधार समेत कई तमाम चीजें हैं. आइए जानते हैं किन नियमों में बदलाव होगा. नए साल में बदलाव की कड़ी में यूपीआई, सिम, मैसेंजिग नियम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस सिलसिले में यूपीआई और डिजिटल पैमेंट से जुड़े नियम सख्त किए जाएंगे. फ्रॉड से बचने के लिए सिम के वेरिफिकेशन के नियम को और सख्त बनाया जाएगा. इनमें कुछ मैसेंजिग एप जैसे व्हाटसएप, टेलीग्राम पर लगाम लगाने की तैयारी है, ताकि इससे होने वाले फ्रॉड को कम किया जा सके.
8. सिंधु-सिंधु चिल्लाते रह गए शहबाज-मुनीर, भारत ने ले लिया एक और बड़ा फैसला
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले (Terrorist Attacks) के बाद भारत ने दो तरह से आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान (Pakistan) पर चोट पहुंचाई. भारतीय सेना (Indian Army) ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पीओके और पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया तो वहीं नई रणनीति अपनाते हुए भारत ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों से भारत से पानी के लिए गुहार लगाई. हालांकि बिलावल भुट्टो सरीखे पाकिस्तान के कई नेता भारत को परमाणु हमले की धमकी भी देते रहे. अब भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए एक और बड़ी परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिससे पड़ोसी देश की रही-बची हेकड़ी भी निकल जाएगी.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया (Terrorist plot foiled) गया है. शनिवार को श्रीनगर बारामूला हाईवे के उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैफिक रोककर IED को नष्ट कराया. इस दौरान ट्रैफिक को दूसरी तरफ डायवर्ट किया गया. उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके के हाइगाम के पास शनिवार को संदिग्ध चीज मिली. जिसकी सूचना के बाद हड़कंप मच गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना, CRPF और पुलिस की एक जॉइंट टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. इसके बाद हाईवे के दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोक दिया गया. इसके बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) टीम को बुलाया गया. अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को रोका गया था.
दिल्ली (Delhi) के कोटला मार्ग स्थित नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया. कांग्रेस नेतृत्व ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा (MGNREGA) योजना को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ 5 जनवरी 2026 से देशव्यापी ‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’ शुरू करने की घोषणा की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि MNREGA को कमजोर करने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से विरोध किया जाएगा. उन्होंने बताया कि CWC बैठक में नेताओं ने शपथ ली है कि इस कानून को बचाने के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved