
ग्वाटेमाला सिटी. दक्षिण अमेरिकी देश ग्वाटेमाला (Guatemala) के पश्चिमी इलाके में इंटर-अमेरिकन हाइवे (Inter-American Highway) पर एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हुए हैं। दरअसल, यह इलाका घने कोहरे (Dense fog) के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से चालकों को रास्ता देखने में परेशानी होती है। अधिकारियों ने बताया कि इंटर-अमेरिकन हाईवे पर दूर-दराज का इलाका होने के कारण राहत और बचाव कार्यों में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। दमकल विभाग के प्रवक्ता लिएंड्रो अमाडो ने बताया कि मृतकों में 11 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 नाबालिग शामिल हैं।
यह दुर्घटना सोलाोला और टोटोनीकापन प्रांत के बीच उस इलाके में हुई, जिसे स्थानीय लोग ‘अलास्का पीक’ के नाम से जानते हैं। यह इलाका बेहद ऊबड़-खाबड़ है और यहां अक्सर घना कोहरा छाया रहता है, जिससे दृश्यता काफी कम हो जाती है। प्रारंभिक जांच में कोहरे को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।
बताया गया कि बस ग्वाटेमाला सिटी से सैन मार्कोस जा रही थी, जो मेक्सिको सीमा से सटा हुआ इलाका है। किसी अज्ञात कारण से बस करीब 75 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है, जबकि दमकलकर्मी शवों को बाहर निकालने और घायलों को बचाने में जुटे नजर आए। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved