img-fluid

शबाना आज़मी ने 9 साल के इस बच्चे से क्यों बनाई दूरी, बाद में बना शाहरुख-अमिताभ का को-स्टार

December 28, 2025

नई दिल्लीबॉलीवुड स्टार्स फिल्मों में अपने रोल को लेकर काफी मेहनत करते हैं। वो अपने रोल को रियल दिखाने के लिए कई बार तो अपने परिवार और खुद तक को भूल जाते हैं कि वो असल में आखिर हैं क्या। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड(Bollywood) की एक दिग्गज अभिनेत्री (Veteran actress)ने 42 साल पहले अपनी एक फिल्म के लिए किया था। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शबाना आजमी(Shabana Azmi ) की और वो फिल्म थी साल 1983 में आई ‘मासूम'(Masoom)। इस मूवी में शबाना के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टर जुगल हंसराज(Jugal Hansraj) नजर आए थे। ऐसे में अब जुगल ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि शबाना ने सेट पर उनके साथ दूरी बनाए रखी थी और वो भी इस वजह से। आइए जानते हैं क्या थी वजह?

जुगल के सामने इन बच्चियों पर प्यार लुटाती थीं शबाना

दरअसल, जुगल हंसराज ने हाल ही में ‘पिंकविला’ को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान बातचीत में जुगल ने बताया कि शबाना आजमी ‘मासूम’ के सेट पर उनके साथ बात नहीं करती थी और दूरियां बनाकर रखती थी, जबकि दूसरे चाइल्ड आर्टिस्ट से खूब बात करती थी। उन्होंने कहा, ‘मूवी में उर्मिला मातोंडकर और आराधना भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं थी। जो फिल्म में शबाना की बेटियों के रोल में थीं। इन दोनों से वो खूब बात करती थीं और फ्रेंडली थीं, क्योंकि वो मूवी में उनकी मां थीं और वो उनके बच्चे फिल्म में थे। लेकिन मुझसे थोड़ी दूर रहती थी शबाना जी।’
इस वजह से 9 साल के बच्चे से दूरी बनाई शबाना ने


जुगल हंसराज ने इंटरव्यू में आगे इंटरव्यू में कहा, ‘पहले ये सब समझ नहीं आता था, लेकिन बाद में पता चला कि ये उनके (शबाना आजमी) के प्रोसेस का हिस्सा था। वह नहीं चाहती थी कि हम करीब आएं क्योंकि हमारे बीच अजनबीपन स्क्रीन पर भी दिखे। सबको पता चला कि एक डिसकंफर्ट है मुझमें और मां में भी। तो वो बहुत खूबसूरत से किया था उन्होंने।’ बता दें कि ‘मासूम’ में नसीरुद्दीन शाह, सईद जाफरी, तनुजा और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार लीड रोल में थे। इस मूवी को शेखर कपूर ने डायरेक्ट किया था। बाद में ‘मासूम’ को तेलुगु और तुर्की भाषा में भी रीमेक किया गया था।

Share:

  • PAK राष्ट्रपति जरदारी का बड़ा कबूलनामा, बोले-ऑपरेशन सिंदूर के समय बंकरों में छिपी थी सेना, फिर हुई पाकिस्तान की किरकिरी

    Sun Dec 28 , 2025
    इस्लामाबाद. आतंकियों (terrorists) के पनाहगार पाकिस्तान (Pakistan) को हमेशा से ही अपनी बुजदिल हरकतों के चलते वैश्विक मंच (global stage) पर शर्मसार होना पड़ता है। ऐसे में एक बार फिर ऐसी स्थिति तब आई जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor)  के दौरान अपनी ताकत का झूठा बखान करने वाला नापाक पड़ोसी पाकिस्तान की सेना और उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved