img-fluid

बांग्लादेश में किस पार्टी ने उठाई हिंदुओं की आवाज, अब लड़ेगी चुनाव

December 28, 2025

डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में हाल ही में हिंदू (Hindu) युवक दीपू चंद्र दास और उसके बाद अमृत मंडल को भीड़ ने पीट-पीटकर मार दिया. देश में लगातार अल्पसंख्यकों (Minorities) के खिलाफ बढ़ती हिंसा (Violence) को देखते हुए अब चुनाव (Elections) में एक ऐसी पार्टी एंट्री करने जा रही है जिसने दावा किया है कि वो हिंदुओं की आवाज बनेगी.

देश में फरवरी में चुनाव होने हैं. चुनावों से पहले अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई गई है. इस पार्टी का नाम बांग्लादेश माइनॉरिटी जनता पार्टी है, जिसने इस साल अप्रैल में चुनाव के लिए अपना पंजीकरण कराया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पार्टी राष्ट्रीय संसद (जातीय संसद) की 300 में से 91 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और उसे 40 से 45 सीटें जीतने की उम्मीद है. पार्टी के अध्यक्ष सुकृति कुमार मंडल ने कहा कि उनकी पार्टी उन क्षेत्रों पर खास ध्यान दे रही है, जहां हिंदू मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. पार्टी का ध्यान हिंदू वोटबैंक पर है.


किन इलाकों में वो चुनाव लड़ सकते हैं इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, हमने उन निर्वाचन क्षेत्रों को चुना है, जहां अल्पसंख्यक आबादी, खासकर हिंदू वोट-बैंक, 20 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक है. सोमवार की समय-सीमा से पहले नामांकन दाखिल करने की जल्दबाजी के बीच मंडल ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं को सुरक्षित महसूस करना बेहद जरूरी है, ताकि वो बिना डर के बाहर निकलकर वोट कर सकें.

उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी किसी भी मुख्यधारा की पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार है, चाहे वो तारिक रहमान की बीएनपी हो या फिर जमात-ए-इस्लामी. मंडल ने कहा, इन पार्टियों के साथ गठबंधन होने से अल्पसंख्यक बिना किसी बदले के डर के अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे. अवामी लीग अब हमारी लिस्ट में नहीं है और बीएमजेपी ही प्रताड़ित हिंदुओं की एकमात्र आवाज है.

पार्टी के उम्मीदवार कौन होंगे. पार्टी किस एरिया से किसको उतारेगी. इन सवालों पर मंडल ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में तय कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा, शनिवार तक सभी नामांकन दाखिल कर दिए जाएंगे.

Share:

  • नियमो का उल्लंघन करने वाले 182 ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों पर कार्यवाही

    Sun Dec 28 , 2025
    इंदौर. शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में इन्दौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध विशेष मुहिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved