img-fluid

प्रति रविवार को झोनवार सफाई मित्रों के साथ होगी पोहा पार्टी- महापौर

December 28, 2025

महापौर ने झोन 15 में सफाई मित्रों संग चाय-पोहा पर की स्वच्छता पर चर्चा

इंदौर स्वच्छता में सिरमौर रहेगा- सफाई मित्र

इंदौर। स्वच्छता (Cleanliness) में इंदौर (Indore) की निरंतर अग्रणी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज प्रातः महापौर (Mayor) श्री पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) द्वारा झोन क्रमांक 15 अंतर्गत फूटी कोठी ब्रिज के पास क्षेत्रीय सफाई मित्रों के साथ आत्मीय संवाद किया गया। इस अवसर पर महापौर ने सफाई मित्रों के साथ चाय एवं पोहा पार्टी में सहभागिता करते हुए स्वच्छता व्यवस्था, जमीनी चुनौतियों एवं सुधार के सुझावों पर विस्तार से चर्चा की।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महिला सफाई मित्र से पोहा पार्टी के दौरान कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण आने वाला है हम सबको फिर से मिलकर लगना है, क्या आप सभी तैयार हैं, इस पर महिला सफाई मित्रों ने कहा कि हम सभी तैयार भी है और इंदौर का स्वच्छता में सिरमौर बने रहना सुनिश्चित भी है।

महापौर श्री भार्गव ने कहा की सफाई मित्रों को इंदौर शहर की स्वच्छता में उनकी अहम भूमिका के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं प्रत्येक रविवार को शहर के 1-1 झोन में सफाई मित्रों के साथ स्वच्छता पर संवाद एवं सफाई मित्रों के साथ ही पोहा पार्टी करूंगा। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के समर्पण, मेहनत और अनुशासन के कारण ही इंदौर लगातार देश में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने सफाई मित्रों से स्वच्छता कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने अनुभव साझा करने का आग्रह किया तथा आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।

इस दौरान महापौर प्रतिनिधि श्री भारत पारख, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई सहित बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वच्छ इंदौर के संकल्प को दोहराया।

Share:

  • गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही

    Sun Dec 28 , 2025
    ◆ पुलिस द्वारा सरप्राइज चैकिंग में गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 1369 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 651 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही। ◆ शराब पीकर वाहन चलाने वाले 317 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही। ◆ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved