img-fluid

गौतम गंभीर को लेकर चल रही अटकलों पर BCCI ने दी प्रतिक्रिया

December 28, 2025

नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian Team) के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर चल रही अटकलों पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रतिक्रिया दी है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया (Secretary Devajit Saikia) का कहना है कि गंभीर को कोच पद (Coach Post) से हटाने की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। मालूम हो कि हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हार के बाद बोर्ड के एक अधिकारी ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से टेस्ट टीम का कोच बनने पर बात की थी।

गंभीर का सीमित ओवर में अच्छा रिकॉर्ड है और उनके नेतृत्व में टीम ने एक आईसीसी और एक एसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। लेकिन सेना देशों के खिलाफ 10 टेस्ट मैच गंवाने के बाद लाल गेंद के क्रिकेट में कोच के तौर पर गंभीर की शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया था कि बीसीसीआई में अहम पद पर मौजूद किसी ने वीवीएस लक्ष्मण से अनौपचारिक तौर पर बातचीत की थी और यह जानने की कोशिश की थी कि क्या वह लाल गेंद की टीम का कोच बनने में रुचि रखते हैं? हालांकि, यह पता चला था कि लक्ष्मण बंगलूरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हेड ऑफ क्रिकेट के पद से ही संतुष्ट हैं।


गंभीर को लेकर अब सैकिया ने स्पष्ट रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, यह खबर पूरी तरह से गलत है। यह पूरी तरह से अटकलबाजी पर आधारित है। कुछ प्रतिष्ठित समाचार एजेंसियां भी इसे प्रसारित कर रही हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीसीसीआई ने इसका सीधा खंडन किया है। लोग चाहे जो सोचें, लेकिन बीसीसीआई ने कोई कदम नहीं उठाया है। यह किसी की मनगढ़ंत कहानी है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है और मैं इसके अलावा कुछ नहीं कह सकता कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत और निराधार खबर है।

गंभीर का बीसीसीआई के साथ अनुबंध 2027 वनडे विश्व कप के अंत तक है। लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा था कि बीसीसीआई के गलियारों में अभी भी इस बात पर बहस जारी है कि क्या गंभीर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र के शेष नौ टेस्ट मैचों के लिए लाल गेंद टीम की कमान संभालने के लिए उपयुक्त हैं या नहीं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेली थी। 2026 में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं और अक्तूबर में न्यूजीलैंड का दौरा करना है। फिर जनवरी-फरवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि, सैकिया के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि कोच को बीसीसीआई का पूरा समर्थन प्राप्त है।

Share:

  • इंदौर : आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाश जिलाबदर

    Sun Dec 28 , 2025
    इंदौर. आपराधिक गतिविधियों (Criminals involved) में लिप्त शातिर बदमाश विलास उर्फ चिंटू उर्फ धाणा पिता अशोक ढ़ाडे उम्र 29 वर्ष निवासी टापू नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर के विरुद्ध पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत 06 माह की अवधि के लिए जिला इंदौर (नगरीय एवं देहात) एवं उससे लगे सीमावर्ती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved