
डेस्क: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शनिवार को एक्स पर पीएम मोदी (PM Modi) और लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) की एक पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें नरेंद्र मोदी जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने RSS की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ की थी, जिसे लेकर अब कांग्रेस दो गुटों में बंटती नजर आ रही है.
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने रविवार को दिग्विजय सिंह के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि संघ से सीखने को कुछ नहीं है. संघ पर तीखा प्रहार करते हुए खेड़ा ने आरएसएस की तुलना महात्मा गांधी की हत्या करने वाले हिंदुत्ववादी विचारक नाथूराम गोडसे से की. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आरएसएस से सीखने को कुछ नहीं है. गोडसे के लिए कुख्यात संगठन गांधी द्वारा स्थापित संगठन को क्या सिखा सकता है?.
वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह के आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति की प्रशंसा करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि हमारा संगठन मजबूत हो. हमारे संगठन में अनुशासन होना चाहिए. दिग्विजय सिंह खुद इस बारे में बोल सकते हैं.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि विपक्षी दल एकजुट है, लेकिन हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है. यह बात उन्होंने दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के बारे में की गई टिप्पणियों के बाद कही, जिससे कांग्रेस के भीतर विवाद की अफवाहें फैल गईं हैं.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved