img-fluid

MP के उज्जैन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की खुली पोल! हाथों से उखड़ गई सड़क

December 28, 2025

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से भ्रष्टाचार का ताजा उदाहरण देखने को मिला। जहां बड़नगर तहसील में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए गए सड़क मरम्मत कार्य की पोल खुल गई। बड़नगर मुख्य मार्ग से ग्राम पीपलू और दोतरू को जोड़ने वाली करीब 5.5 किलोमीटर लंबी सड़क के डामर को ग्रामीण अपने हाथों से उखाड़ते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मरम्मत के कुछ ही समय बाद सड़क की डामर परत कागज की तरह निकल रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने गुणवत्ता की अनदेखी कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। ग्राम दोतरू के पूर्व सरपंच दशरथ जायसवाल ने बताया कि सड़क की हालत देखकर घटिया निर्माण स्पष्ट नजर आ रहा है।


हालांकि, यह मामला अभी तक जिला प्रशासन के संज्ञान में नहीं आया है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों की मांग है कि इस घटिया निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जिम्मेदार ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सरकारी धन की बर्बादी रुक सके।

Share:

  • 1 अप्रैल से लागू होगा नया इनकम टैक्स कानून, दो नए कानून भी लाए जाएंगे

    Sun Dec 28 , 2025
    नई दिल्ली: भारत (India) ने 2025 में अपने टैक्स सिस्टम (tax system) में बड़ा बदलाव किया है. इसमें जीएसटी दरों में तेज कटौती और इनकम टैक्स (Income Tax) की छूट सीमा बढ़ाना शामिल है. अब आने वाले बजट में कस्टम ड्यूटी को आसान और तार्किक बनाने पर फोकस रहेगा. अगले साल 1 अप्रैल से नया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved