img-fluid

हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के सपनों को कुचला जा रहा है – कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल गौतम

December 28, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल गौतम (Congress leader Rajendra Pal Gautam) ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के सपनों (Dreams of our freedom fighters and Constitution Makers) को कुचला जा रहा है (Are being Crushed) । कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस एससी डिपार्टमेंट के नेशनल चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम ने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।


उन्होंने कहा कि आज भारत ग्लोबल मंच पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस मजबूत नींव को रखने में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक भूमिका रही है। कांग्रेस ने न सिर्फ आजादी की लड़ाई लड़ी, बल्कि एक आधुनिक भारत का सपना देखा और उसे साकार करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है, जिसने देश को एम्स और आईआईटी जैसे संस्थान दिए, सैकड़ों पब्लिक सेक्टर यूनिट्स की स्थापना की और भारत की औद्योगिक व शैक्षणिक संरचना को मजबूत किया।

कांग्रेस की नीतियों ने आम भारतीय को अधिकारों से जोड़ा, सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा और जल, जंगल और जमीन पर अधिकार जैसे कानून इसी सोच का परिणाम हैं। इन कदमों से देश के गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों को सम्मान और सुरक्षा मिली। राजेंद्र पाल गौतम ने चिंता जताते हुए कहा कि पिछले 11-12 वर्षों में देश में धर्म के नाम पर नफरत बढ़ी है। जातीय आधार पर दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के खिलाफ उत्पीड़न बढ़ा है। देश के संसाधन पूंजीपतियों के हाथों में सौंपे जा रहे हैं, जिससे यह महसूस होता है कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के सपनों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी, कुर्बानियां दीं और देश को मजबूत आधार दिया, वहीं भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े संगठन, चाहे वह आरएसएस हो, हिंदू महासभा हो या जनसंघ, आजादी के आंदोलन में शामिल नहीं रहे। उनके लिए संविधान और लोकतंत्र का कमजोर होना चिंता का विषय नहीं रहा, लेकिन जिस पार्टी ने आजादी की लड़ाई लड़ी, उसे देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी महसूस होती है। उन्होंने कहा कि आज देश को कांग्रेस की पहले से ज्यादा जरूरत है। कांग्रेस पूरी ईमानदारी और मजबूती के साथ संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग यह महसूस कर रहे हैं कि आने वाला समय कांग्रेस का है और देश को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी कांग्रेस ही निभा सकती है।

Share:

  • सच, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस संकल्पित है - कांग्रेस नेता अशोक बुवानीवाला

    Sun Dec 28 , 2025
    भिवानी । कांग्रेस नेता अशोक बुवानीवाला (Congress leader Ashok Buwaniwala) ने कहा कि सच, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए (To protecting Truth, Justice and Democracy) कांग्रेस संकल्पित है (Congress is Committed) । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने कांग्रेस पार्टी के 140वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं । बुवानीवाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved