img-fluid

हर्षा रिछारिया ने खोला होने वाले दूल्हे का राज, बताया किससे होगी शादी

December 29, 2025

डेस्क: महाकुंभ 2025 में मॉडल हर्षा रिछारिया (Harsha Richariya) खूब वायरल हुई थीं. वो खुद को सनातन धर्म (Sanatan Dharma) की प्रचारक बताती हैं. रविवार को 30 साल की हर्षा रिछारिया यूपी के कौशांबी पहुंचीं. लोगों के मन में शुरू से ही ये सवाल रहा है कि हर्षा रिछारिया शादी (Wedding) कब और किससे करेंगे. इस बार उन्होंने इसका जवाब दे दिया है. यहां उनसे जब सवाल पूछा गया कि आपका होने वाला दूल्हा (Groom) कौन होगा. इस पर हर्षा ने मजेदार जवाब दिया.

हर्षा रिछारिया बोलीं- मेरा होने वाला दूल्हा कोई एक्टर या मॉडल नहीं होगा. वो सनातन धर्म को मानने वाला होगा. फिलहाल तो शादी को लेकर परिवार का कोई दबाव है नहीं. दरअसल, हर्षा रिछारिया ने शनिवार को प्रयागराज से ‘शक्ति सृजन यात्रा’ की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने लव जिहाद से बचने के लिए युवाओं को प्रेरित किया. दूसरे धर्म में विवाह से बचने के रास्ते सुझाए. इसके बाद ‘शक्ति सृजन यात्रा’ रविवार को कौशांबी पहुंची.


अपनी ‘शक्ति सृजन यात्रा’ को लेकर हर्षा ने कहा- महाकुंभ में प्रदेश और देश की सरकारों ने सनातन धर्म को विश्व स्तर पर एक अलग पहचान दिलवा दी है. विश्व में हर व्यक्ति जानता है कि उसकी संस्कृति क्या है? लेकिन, हम उसमें छोटा-सा योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी शुरुआत प्रयागराज से हो चुकी है. इसे हम देश के अलग-अलग हिस्सों से शुरू करने का प्रयास करेंगे.

शादी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वो बोलीं- मेरे परिवार ने मुझ पर कभी भी शादी का प्रेशर नहीं डाला. दबाव में रखते तो शायद आज मैं इस मुकाम पर न होती. न ही आप से बातचीत कर रही होती. मुझे मेरे परिवार का प्यार और हौसला हमेशा मिला है. मुझे लगता है कि जैसा परिवार ईश्वर ने मुझे दिया है, वैसा परिवार देश में हर बेटी को मिलना चाहिए. जिससे वो सही-गलत खुद चुन पाए और अपने धर्म के लिए कुछ कर पाए.

लाइफ पार्टनर को लेकर हर्षा ने कहा- वैसे मेरा जीवनसाथी एक्टर या मॉडल हो, ऐसा कोई विचार नहीं है. लेकिन वो जो भी होगा, मैं चाहती हूं कि उसमें इंसानियत और आत्मीयता हो. वो धर्म के लिए कुछ करने वाला हो. वो समाज के लिए कुछ करना चाहता हो. क्योंकि जब तक विचार नहीं मिलेंगे, तब तक मुझे नहीं लगता कि रिश्ता ज्यादा दिनों तक चलेगा.

Share:

  • चांदी ने बनाया इतिहास, साल खत्म होने से पहले कीमत हुई 2.50 लाख रुपए के पार

    Mon Dec 29 , 2025
    डेस्क: साल खत्म होने के कुछ दिन पहले चांदी (Silver) की कीमतों (Price) ने इतिहास बना डाला है. देश के वायदा बाजार (Futures Market) में चांदी की कीमत पहली बार 2.5 लाख रुपए के पार चली गई है. खास बात तो ये है कि चांदी की कीमतों में 14,400 रुपए की तेजी देखने को मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved