img-fluid

यूएन की फंडिंग में अमेरिका ने की बड़ी कटौती, सिर्फ दो अरब डॉलर देने का एलान किया

December 29, 2025

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की फंडिंग (Funding) में बड़ी कटौती (Deduction) की है और सिर्फ दो अरब डॉलर की मदद देने का एलान किया है। अमेरिका की ट्रंप सरकार (Trump Goverment) लगातार संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मानवीय कार्यक्रमों के लिए दी जाने वाली फंडिंग में कटौती कर रही है। ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों को धमकी दी है कि या तो वे नई हकीकत को जान लें या फिर मिटने के लिए तैयार रहें।


अमेरिका द्वारी दी जा रही दो अरब डॉलर की आर्थिक मदद पूर्व में दी जाने वाली मदद का छोटा सा हिस्सा है। संयुक्त राष्ट्र के डेटा के अनुसार, हाल के वर्षों में अमेरिका द्वारा यूएन को सालाना करीब 17 अरब डॉलर की आर्थिक मदद दी जाती थी। इनमें से 8-10 अरब डॉलर तो अमेरिका द्वारा स्वैच्छिक योगदान के तौर पर दिए जाते थे और साथ ही अरबों डॉलर संयुक्त राष्ट्र सदस्यता की फीस के तौर पर दिए जाते थे। साथ ही अन्य पश्चिमी देशों ने भी संयुक्त राष्ट्र की फंडिंग में कटौती की है। इसका कटौती का असर संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न मानवीय योजनाओं पर पड़ा है, जो फंडिंग से वित्तपोषित होती हैं।

Share:

  • विराट-रोहित विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले में क्यों नहीं खेल रहे

    Mon Dec 29 , 2025
    नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2025 के तीसरे राउंड में सोमवार को क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) को उस वक्त हैरानी हुई, जब विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए मैदान पर नजर नहीं आए। दिल्ली और मुंबई के लिए शुरुआती दो मुकाबले खेलने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved