
नई दिल्ली । बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर(Famous director) और ‘बिग बॉस'(Bigg Boss ex-contestant Sajid) के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके साजिद खान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। साजिद को लेकर कई विवाद भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब साजिद खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। साजिद का एक्सीडेंट हो गया है और ये हादसा शूटिंग (an accident )के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार को साजिद का एक्सीडेंट सेट पर हुआ, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर(Fracture) हो गया। वहीं, अगले दिन उन्हें सर्जरी के लिए ले जाया गया। उनकी बहन, फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (choreographerFarahKhan )ने अब पुष्टि की है कि प्रक्रिया सफल रही।
एकता कपूर प्रोडक्शन की शूटिंग के दौरान हुए घायल
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, साजिद खान की बहन फराह खान ने एक्सीडेंट की पुष्टि की। साथ ही ये भी बताया कि रविवार को उनकी सर्जरी हुई जो सक्सेसफुल रही। उन्होंने कहा, ‘सर्जरी हो गई है। अब वो बिल्कुल ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी रिकवरी हो रही है।’ हादसे के वक्त वो एकता कपूर के प्रोडक्शन की शूटिंग कर रहे थे
लंबे अंतराल के बाद कर रहे वापसी
बता दें कि साजिद खान एक लंबे ब्रेक के बाद निर्देशन में वापसी की तैयारी कर रहे हैं, उनकी आखिरी फिल्म हमशकल्स 2014 में रिलीज हुई थी। उन्होंने पहली बार 2005 में डरना जरूरी है के साथ निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई, एक हॉरर एंथोलॉजी, जिसमें अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे थे। उन्हें 2007 में कॉमेडी मूवी ‘हे बेबी’ से पहचान मिली, उसके बाद हाउसफुल (2010) और हाउसफुल 2 (2012) जैसी शानदार फिल्में दी। वहीं, मीटू को लेकर भी साजिद काफी विवादों में रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved