
डेस्क। भारतीय टीम (Indian Team) की सुपरस्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैचों में अपनी लय में दिखाई नहीं दीं, लेकिन चौथे मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी की और दमदार खेल दिखाया। उन्होंने मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ बैटिंग की। उनकी बल्लेबाजी का श्रीलंकाई बॉलर्स के पास कोई जवाब नहीं था। मंधाना ने मैच में दमदार अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया। भारत ने मैच 30 रनों से अपने नाम किया।
स्मृति मंधाना ने मैच में 48 गेंदों में कुल 80 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े। वह श्रीलंकाई बॉलर मालशा शेहानी की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में इमेशा दुलानी को कैच दे बैठीं। इसी के साथ उन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का खुद का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। मंधाना ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 1703 रन बनाए हैं।
वह पहली ऐसी महिला प्लेयर हैं, जिन्होंने एक साल में 1700 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी महिला प्लेयर नहीं कर पाई थी। इससे पहले उन्होंने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1659 रन बनाए थे। अब वह अपने इस कीर्तिमान को पीछे छोड़ चुकी हैं।
स्मृति मंधाना ने साल 2025 में भारतीय टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और वह टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली टीम की सदस्य भी रही हैं। उन्होंने साल 2025 के 23 वनडे मैचों में कुल 1362 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने T20I क्रिकेट में साल 2025 में कुल 9 मैचों में कुल 341 रन बनाए हैं। इस तरह से उन्होंने इस साल कुल 1703 रन बनाए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved