img-fluid

जंगल की जमीन पर मार्किंग कर रही थी वन विभाग की टीम, गुस्साई जनता ने किया पथराव

December 29, 2025

ऋषिकेश। ऋषिकेश (Rishikesh) में जंगल की जमीन (Forest Land) के दौरान पुलिस (Police) पर पथराव (Stone Throwing) के बाद इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया है। पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने भीड़ को भड़काया है।


ऋषिकेश में वन विभाग की गुमानीवाला और शिवाजी नगर क्षेत्र में खाली पड़ी वन भूमि के चिन्हीकरण की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान कार्रवाई से नाराज लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। ट्रेनों को रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस के साथ प्रशासन की टीम ने लोगों को समझने की कोशिश की तभी भीड़ से किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिया और देखते ही देखते पथराव होने से स्थिति गंभीर हो गई।

बचाव में पुलिस और दूसरे सुरक्षा कर्मी पीछे हटे और लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की लेकिन भीड़ मौके पर डटी रही। मौके पर पीएसी की टीम को बुलाया गया। देर रात तक पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर टिके रहे।

Share:

  • ऋतिक-सबा के अलावा विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अगले साल करेंगे शादी, लिस्ट में कई नाम हैं शामिल

    Mon Dec 29 , 2025
    सिनेमा जगत (Cinema world) में इस साल कई कपल्स (Couples) का इश्क चर्चा में रहा। इस लिस्ट में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा से लेकर ऋतिक रोशन और सबा आजाद जैसे नाम शामिल हैं। इनके अलावा कई कपल्स ने अपना रिश्ता कबूल किया या फिर फैंस को इस बात की हिंट दी। इनमें से कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved