
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (MHA) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) मनोज कुमार अग्रवाल (Manoj Kumar Agarwal) को CISF की Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. यह निर्णय खुफिया विभाग की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. अब मनोज कुमार अग्रवाल की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान तैनात रहेंगे.
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में खुफिया एजेंसियों की तरफ से तैयार की गई थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट में मुख्य चुनाव अधिकारी की सुरक्षा को लेकर संभावित खतरे की आशंका जताई गई थी. इसी इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें Y+ कैटेगरी सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया. Y+ सुरक्षा श्रेणी के तहत अधिकारी को 24×7 सशस्त्र सुरक्षा कवर दिया जाता है, जिसमें प्रशिक्षित CISF कर्मियों की तैनाती होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved