img-fluid

‘नफरत रातों-रात पैदा नहीं होती’, त्रिपुरा के छात्र की मौत पर फायर हुए राहुल गांधी

December 29, 2025

त्रिपुरा: देहरादून में त्रिपुरा (Tripura) के दो भाइयों पर हुए नस्लीय हमले (Racial Attacks) जिसमें एक की मौत हो गई, इस घटना को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हेट क्राइम बताया है. उन्होंने सोमवार (29 दिसंबर) को कहा कि ये उस लंबे समय से चले आ रहे माहौल का परिणाम है, जिसमें बीजेपी (BJP) के नफरत फैलाने वाले नेतृत्व की ओर से इस तरह की हिंसा को सामान्य बना दिया गया है.

पश्चिम त्रिपुरा निवासी 24 वर्षीय एमबीए छात्र अंजेल चकमा पर 9 दिसंबर को देहरादून में नस्लीय टिप्पणी का विरोध करने पर 6 लोगों ने हमला बोल दिया था और 26 दिसंबर को गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई. इस घटना ने पूरे देश में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है.


इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देहरादून में अंजेल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक भयावह घृणा अपराध है. नफरत रातों रात पैदा नहीं होती. सालों से इसे रोजाना विशेष रूप से हमारे युवाओं के बीच जहरीली सामग्री और गैर-जिम्मेदार बयानों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है. सत्ताधारी भाजपा के नफरत फैलाने वाले नेतृत्व ने इसे सामान्य बना दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत सम्मान और एकता पर बना है, डर और दुर्व्यवहार पर नहीं. हमारा देश प्रेम और विविधता का देश है. हमें एक ऐसा मृत समाज नहीं बनना चाहिए जो साथी भारतीयों को निशाना बनाए जाने पर आंखें मूंद ले. हमें आत्मचिंतन करना होगा और यह समझना होगा कि हम अपने देश को किस ओर जाने दे रहे हैं.

Share:

  • CM ममता के नाम पर साइबर ठगी, फर्जी लोन विज्ञापनों से लोगों को बनाया जा रहा शिकार

    Mon Dec 29 , 2025
    डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग कर साइबर ठगी (Cyber Fraud) का एक गंभीर मामला सामने आया है. राज्य पुलिस (State Police) ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए आम लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. पुलिस का कहना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved