
उज्जैन। शहर में नए साल के जश्न के पहले ही आबकारी विभाग ने अवैध शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीती रात आबकारी विभाग ने शहर से लगे प्रमुख मार्गों और हाईवे पर स्थित ढाबों पर जांच अभियान चलाया। इसके अलावा पुलिस ने भी चौराहों और प्रमुख मार्गों पर चैकिंग पाइंट शुरू कर दिए हैं।
कल रात से आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने शराबखोरी और अवैध शराब के परिवहन पर निगाह रखने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। रात में दल ने शहर के बाहरी मार्गों पर स्थित ढाबों और होटलों पर तलाशी ली और अवैध शराब विक्रय और वहाँ पर शराबखोरी नहीं कराने को लेकर चेतावनी दी। इधर पुलिस ने भी नये साल को लेकर कल से चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है और आगर रोड, इंदौर रोड चिंतामण रोड सहित प्रमुख मार्गों और चौराहों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और प्रमुख रूप से शहर में प्रवेश करने वाले नाकों पर भी पुलिस पाइंट लगा दिए हैं और वाहनों की तलाशी ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर पर शहर के विभिन्न ढाबों और रेस्टोरेंटों पर जमकर शराबखोरी कराई जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved