img-fluid

इंदौर के खंडवा रोड पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत समेत सात लोग घायल

December 29, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के खंडवा रोड (Khandva Road) स्थित उमरीखेड़ा (Umrikheda) में सुबह हुए भीषण सड़क हादसा (Road Accident) मे दो कारों (Car) की आमने-सामने हो गई। जहां जोरदार टक्कर (Powerful Collision) में सनावद निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल (Injured) हैं। जिनका एम वाय अस्पताल (MY Hospital) में इलाज जारी है।


तेजाजी नगर पुलिस के जांच अधिकारी के मुताबिक, एक कार उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही थी, जबकि दूसरी कार मरीज को इलाज के लिए सनावद से इंदौर लेकर आ रही थी। बताया जा रहा है कि उज्जैन से निकली कार के ड्राइवर को अचानक झपकी लग गई, जिसके चलते वाहन नियंत्रण खो बैठा और सामने से आती कार से टकरा गया। जहां जोरदार टक्कर में सात लोग घायल हैं, जबकि इलाज के इंदौर आ रहे भैयालाल पिता लक्ष्मण जी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

घटना की जानकारी मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मुंबई निवासी निखिल कोठारी, उनकी पत्नी सलोनी, अमन पुत्र रशीद खान निवासी उज्जैन, ओमप्रकाश पुत्र आलोक चंद, चेतराम पुत्र बारेलाल, अरबाज सभी निवासी सनावद और पवन सदरसर घायल हुए हैं। वहीं मुंबई के दंपती धार्मिक दर्शन के लिए उज्जैन-ओंकारेश्वर आए थे और टैक्सी से यात्रा कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

Share:

  • उज्जैन के सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवाओं की खरीदी के आर्डर लंबे समय से अटके

    Mon Dec 29 , 2025
    सर्दी-जुकाम-खाँसी में दी जाने वाली बेसिक दवाओं की भी कमी-नहीं मिलती मदद उज्जैन। नगर में संभाग के बड़े अस्पताल हैं जिनमें दवाओं का संकट चल रहा है और जरूरी दवाओं की खरीदी नहीं होने से जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क दवाई नहीं मिल पा रही है। दवाई खरीदी के निर्देश नहीं आने के कारण यह समस्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved