
इंदौर। शहर (Indore City) में अपराध (Crime) व अपराधियों पर नियंत्रण तथा आगामी नववर्ष को ध्यान में रखते हुए, पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी व सघन चैकिंग एवं पेट्रोलिंग (Checking and Patrolling) के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) अमित सिंह व एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) इंदौर आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में में इंदौर शहर के चारों जोन के डीसीपी नेतृत्व में, दिनांक 28-29 दिसंबर की दरमियानी रात्रि में 08 से 03 बजे तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों (Thugs and Criminals) असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए विशेष चैकिंग व पेट्रोलिंग की गई।
इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग कुल 849 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 425 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं….
जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 129 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 21-स्थाई, 39-गिरफ्तारी और 69-जमानती वारंट के साथ ही 75 समंस भी किए तामील ।
इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए
शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 195 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वालो के विरुद्ध 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर NDPS एक्ट की कार्यवाही की गई। वहीं सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर की वैधानिक कार्यवाही।
आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए- 170 BNSS में-18 व 129 BNSS में-04, 126B/135(3) BNSS में-51, 141-1ख में 10, इस प्रकार कुल 83 बदमाशो/असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही/समंस तामिल।
इस दौरान हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में ड्रोन पेट्रोलिंग कर की चैकिंग व निगरानी करते हुए, क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 143-गुंडे/बदमाशों, 66-नकबजनों, 29-लुटेरों, 74-चाकूबाजों, 92-निगरानीशुदा बदमाश और 20 जिलाबदर व रासुका के बदमाशों तथा महिला संबंधी अपराधों एवं वाहनों में आगजनी व तोडफ़ोड़ में संलिप्त अपराधियों सहित करीब कुल 424 से ज्यादा बदमाशों को चेक कर की कार्यवाही और आगे कोई अपराध ना करने की दी हिदायत ।
इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये है, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान चेक किये/पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं।
इंदौर पुलिस द्वारा नए साल के इस अंतिम तीन दिनों के वीकेंड पर विशेष चैकिंग करते हुए गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 3168 को चेक करते हुए, उनमे से 1453 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की है जिसमे-
– शराब पीकर वाहन चलाने वाले 675 लापरवाह वाहन चालकों पर 185 MV एक्ट की कार्यवाही की गई
-सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध 53 प्रकरण तथा अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वालो के विरुद्ध 23 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही की गई।
– विभिन्न प्रकरणों में वांछित 482 वारंटियों को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved