
नई दिल्ली: डूंगरपुर (Dungarpur) के जिला परिषद सभागार (District Council Hall) में सोमवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक उस वक्त हंगामे में तब्दील हो गई, जब भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत और उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.
हालात इतने बिगड़ गए कि प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा. बैठक की शुरुआत में ही बांसवाड़ा से बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने एजेंडे से इतर राज्य सरकार से जुड़े मुद्दे उठाए. बहस की शुरुआत एजेंडे को लेकर हुई लेकिन कुछ ही देर में व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गई. हालात इस कदर तनावपूर्ण हो गए कि वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा.
इस वजह से शुरू हुआ विवाद
दरअसल भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा किए जाने पर जोर दिया. वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद राजकुमार रोत ने एजेंडे से इतर राज्य सरकार से जुड़े मुद्दे उठाए. रोत ने कहा कि जनता से जुड़ी हर समस्या पर चर्चा करना उनका अधिकार है.
रोत ने कहा, “बैठक का अध्यक्ष मैं हूं और यहां क्षेत्र की हर उस समस्या पर चर्चा हो सकती है जो जनता से जुड़ी है.” इसी दौरान रोत ने रावत पर बैठक का माहौल खराब करने का आरोप लगाया. बाद में दोनों सांसदों के बीच बहस शुरू हो गई जो तू-तू, मैं-मैं तक पहुंच गई. विवाद उस समय और बढ़ गया जब आसपुर विधायक उमेश डामोर भी बहस में शामिल हो गए.
विधायक और सांसद के बीच तीखी तकरार के दौरान ‘बाहर आकर देख लेने’ जैसी टिप्पणी तक हो गई. विधायक ने कहा कि अगर लड़ाई करनी है तो बाहर आकर खुलकर करें. करीब 15 मिनट तक चले हंगामे के बाद अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के हस्तक्षेप से स्थिति संभली. बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया और तब जाकर बैठक दोबारा शुरू हो सकी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved