
भोपाल । नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने कहा कि राज्य सरकार (State Government) भोपाल से आदिवासियों को बेदखल करने पर तुली है (Is bent on evicting Tribals from Bhopal) ।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों को सिर्फ इसलिए बेदखल कर रही है, क्योंकि वे कमजोर हैं। श्यामला हिल्स के पास 4 एसडीएम, 101 अफसर और 4 थानों की फोर्स लगाकर झुग्गियां हटाई जा रही हैं, क्योंकि इलाका वीवीआईपी है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कानून सिर्फ गरीबों के लिए है? क्या प्रशासन की सारी ताकत कमजोरों को उजाड़ने के लिए ही बची है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि जिन भगवान राम के नाम पर आप गरीब आदिवासियों को बेघर कर रहे हैं, उन्हीं आदिवासियों ने वनवास में प्रभु श्रीराम को बेर खिलाए थे। प्रभु श्रीराम को भी यह अन्याय स्वीकार्य नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा है कि मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का आधिकारिक पत्र स्पष्ट करता है कि श्यामला हिल्स क्षेत्र में आदिवासियों को वन भूमि से बेदखल करना नियमों के विरुद्ध है। फिर भी आयोग के निर्देशों को नजरअंदाज कर झुग्गियां तोड़ना भाजपा सरकार की आदिवासी-विरोधी और मनमानी कार्यशैली को उजागर करता है।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि शासन, प्रशासन नियम विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने मांग की कि इस कार्रवाई को तुरंत रोका जाए, गरीबों के घर न तोड़े जाएं या उन्हें कानूनी रूप से सम्मानजनक पुनर्वास दिया जाए। नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी है कि इन आदिवासी परिवारों के साथ पहली कतार में खड़े होकर संघर्ष करूंगा। यह लड़ाई आस्था के नाम पर अन्याय की नहीं, न्याय और इंसानियत की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved