img-fluid

29 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 29, 2025

1. ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान ने कबूला सच : 10 मई की सुबह भारत ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया था,

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने माना है कि 10 मई की सुबह भारतीय वायुसेना ने नूर खान एयरबेस (Noor Khan Airbase) पर हमला किया था. यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब भारत-पाकिस्तान संबंधों में मई 2025 के चार दिवसीय सैन्य टकराव को लेकर दोनों देशों के दावों और जवाबी दावों पर लगातार बहस चल रही है. इस संघर्ष के आठ महीने बाद पहली बार पाकिस्तान ने सार्वजनिक रूप से भारत की एक सैन्य कार्रवाई को स्वीकार किया है, जो अब तक इस्लामाबाद की आधिकारिक भाषा में सीधे तौर पर नहीं कही गई थी.

2. RSS की तारीफ करने वाले दिग्विजय से जब मिले राहुल गांधी, हाथ मिलाया और फिर बोले, कल आपने…

आरएसएस और भाजपा (RSS and BJP) की तारीफ करने वाले दिग्विजय सिंह ने रविवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात, कांग्रेस स्थापना दिवस पर इंदिरा भवन स्थित पार्टी मुख्यालय (Indira Bhavan, Party Headquarters) में हुई। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दिग्विजय सिंह से हाथ मिलाते हुए राहुल गांधी ने शिकायत भी दर्ज कराई। एनडीटीवी के मुताबिक उन्होंने दिग्विजय सिंह से मजाकिया लहजे में कहा, ‘कल आपने बदमाशी की।’ उनकी इस बात पर वहां मौजूद पार्टी के अन्य नेता हंस पड़े। इस दौरान वहां पर सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।

3. रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए 10 भारतीय, भाई की तलाश करने वाले पंजाब के व्यक्ति का दावा

हाल ही में रूस (Russia) में अपने लापता भाई की तलाश करके लौटे पंजाब के गोरेया (Punjab – Goreya) के निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को दावा किया कि यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ जारी युद्ध में शामिल होने के लिए रूसी सेना में भर्ती हुए 10 भारतीयों की मौत हो गई है। जालंधर के गोरेया के निवासी जगदीप कुमार ने दावा किया कि इन 10 भारतीयों में से तीन पंजाब के और सात उत्तर प्रदेश व जम्मू से हैं। हालांकि, इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


4. दुष्कर्म के दोषी विधायक कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हाईकोर्ट के फैसले पर रोक

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज उन्नाव दुष्कर्म मामले (Unnao Rape Case) में दोषी पाए गए भाजपा (BJP) के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) के मुकदमे पर सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत की पीठ ने सेंगर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगाई जाती है। अदालत के विस्तृत फैसले का इंतजार किया जा रहा है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली पीठ ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो की उस याचिका पर सुनवाई की। इसमें दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के फैसले को चुनौती दी गई थी। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित कर दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने इस फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया। इस मामले में अधिवक्ता अंजलि पटेल और पूजा शिल्पकार की ओर से दायर याचिकाओं पर भी सुनवाई होनी है। उन्नाव दुष्कर्म मामला देश के सबसे संवेदनशील और चर्चित मामलों में से एक रहा है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का रुख बेहद अहम माना जा रहा है।

5. अरावली ऑर्डर पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाया, 21 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

अरावली रेंज (Aravalli Range) की 100 मीटर से कम ऊंचाई वाली पहाड़ियों (Hills) को अरावली पहाड़ न मानने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्टे (Stayed) लगा दिया है। देश की सर्वोच्च अदालत ने इस मामले पर खुद संज्ञान लिया था। इस मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस मामले में गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कई चीजों को स्पष्ट किए जाने की जरूरत है। इसी वजह से इस विषय को संज्ञान में लिया गया है। कोर्ट ने अरावली पहाड़ी रेंज की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया और अगली सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तारीख तय की।

6. ‘नफरत रातों-रात पैदा नहीं होती’, त्रिपुरा के छात्र की मौत पर फायर हुए राहुल गांधी

देहरादून में त्रिपुरा (Tripura) के दो भाइयों पर हुए नस्लीय हमले (Racial Attacks) जिसमें एक की मौत हो गई, इस घटना को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हेट क्राइम बताया है. उन्होंने सोमवार (29 दिसंबर) को कहा कि ये उस लंबे समय से चले आ रहे माहौल का परिणाम है, जिसमें बीजेपी (BJP) के नफरत फैलाने वाले नेतृत्व की ओर से इस तरह की हिंसा को सामान्य बना दिया गया है. पश्चिम त्रिपुरा निवासी 24 वर्षीय एमबीए छात्र अंजेल चकमा पर 9 दिसंबर को देहरादून में नस्लीय टिप्पणी का विरोध करने पर 6 लोगों ने हमला बोल दिया था और 26 दिसंबर को गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई. इस घटना ने पूरे देश में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है.


7. ‘अगर भारत में हिंदू बहुसंख्यक नहीं होते तो…’, मोहन भागवत के बयान का इस मुस्लिम नेता भी कर दिया समर्थन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagvat) की हिंदू राष्ट्र (Hindu Nation) वाली टिप्पणी का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा है कि भारत (India) में हिंदू बहुसंख्यक नहीं होते तो पंथनिरपेक्षता की कल्पना नहीं की जा सकती थी. मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी और हारना है. नकवी ने कहा, ‘राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता जितना शोर मचाते हैं, जनता उनकी उतनी ही धुनाई करती है.’

8. बांग्लादेश में सिर्फ रहेंगे मुसलमान! 2 लाख हिंदूओं और बौद्धों को नरसंहार की खुली धमकी

बांग्लादेश (Bangladesh) में उस्मान हादी की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस घटना के बाद से देश में हिंदू (Hindus) और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों (Minority Communities) में डर बढ़ गया है. हाल ही में दीपू चंद्र दास की कथित तौर पर फर्जी ईशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने से यह डर और गहरा गया है. एक ताजा घटना में चटगांव (Chittagong) के राउजान उपजिला में एक बैनर (Banner) सामने आया है, जिसमें हिंदू और बौद्ध समुदाय (Buddhist Communities) के दो लाख लोगों को मारने की साजिश का दावा किया गया है. यह बैनर उस इलाके से बरामद हुआ है, जहां मंगलवार को हिंदू समुदाय के घरों में आगजनी की गई थी. फिलहाल पुलिस ने बैनर को जब्त कर लिया है.

उन्नाव रेप केस (Unnao Rape Case) में सजायाफ्ता कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को राहत देने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. अदालत ने यह भी कहा कि आरोप गंभीर (Allegations Serious) हैं. इस अपराधी को किसी भी मामले में जमानत नहीं मिलनी चाहिए. जहां एक बेटी (Daughter) अपने संग हुए अपराध का न्याय मांग रही है. वहीं एक और बेटी अपने पिता (Father) के लिए आज भी न्याय का इंतजार कर रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की बेटी डॉक्टर इशिता सेंगर (Dr. Ishita Sengar) की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक ट्वीट (Tweet) किया है.

10. भारत की सैन्य शक्ति में बड़ा इजाफा, DAC ने 79,000 करोड़ के रक्षा सौदों को दी मंजूरी

रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की अहम बैठक में भारत की सैन्य ताकत (India’s military power) को मजबूत करने से जुड़े बड़े फैसले लिए गए हैं. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने की. जानकारी के मुताबिक DAC ने करीब 79,000 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद और अपग्रेड से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इससे तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और वायुसेना की ऑपरेशनल क्षमता को बड़ा बल मिलेगा. रविवार (29 दिसंबर, 2025) को हुई बैठक में भारतीय सेना के लिए आर्टिलरी रेजिमेंट के लिए लॉइटर मुनिशन सिस्टम, लो लेवल लाइट वेट रडार, पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमआरएलएस) के लिए लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट गोला बारूद और इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम एमके-II की खरीद के लिए एओएन को मंजूरी दी गई.

Share:

  • India's Military Power Gets a Major Boost: DAC Approves Defense Deals Worth ₹79,000 Crore

    Mon Dec 29 , 2025
    New Delhi: Major decisions aimed at strengthening India’s military capabilities were taken at a crucial meeting of the Defence Acquisition Council (DAC). The meeting was chaired by Defence Minister Rajnath Singh. According to reports, the DAC approved proposals worth approximately ₹79,000 crore for defense procurement and upgrades. This will significantly boost the operational capabilities of […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved