काठमांडू। नेपाल ने चीन (Nepal – China) से लड़कियों की विवाह दलाली के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (South China Morning Post) की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल सरकार (Nepal Govt) ने यह कदम चीनी दलालों के नेपाली महिलाओं को अपने नागरिकों के लिए संभावित दुल्हन के तौर बेचने की खबरों के बाद उठाया है।
जांच में सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
चीनी दलालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के क्रम में बीते माह भी नेपाल के आव्रजन अधिकारियों ने काठमांडू में किराए के फ्लैटों में कई युवा नेपाली महिलाओं को चीनी नागरिकों के साथ रहते हुए पाया। इससे नेपाली अधिकारियों को संगठित दुल्हन खरीद नेटवर्क की आशंका हुई। पूछताछ में चीनी नागरिकों ने माना कि उन्होंने महिलाओं के साथ अंतरंग वीडियो बनाए और उन्हें चीन में दोस्तों तथा सोशल मीडिया पर साझा किया। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वीडियो का मकसद क्या था। जांच के बाद नेपाल सरकार ने वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में चार चीनी नागरिकों को देश से निष्कासित कर दिया।
5,000 से 1.88 लाख युआन तक की डील
कुछ एजेंसियां 5,000 से 1,88,000 युआन तक शुल्क लेकर प्रक्रिया को सरल बनाती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में विदेशी दुल्हनों की मांग लिंग अनुपात के असंतुलन से जुड़ी है। पहले भी लाओस, म्यांमार व वियतनाम की महिलाओं की चीन में तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved