img-fluid

भारी मात्रा में कार में संदिग्ध नगदी ले जाने वाले पुलिस चैकिंग में पकड़ाए

December 30, 2025

1 करोड़ 18 लाख की नगद राशि के संबंध में आयकर विभाग की जांच के आधार पर की जा रही हैं वैधानिक कार्यवाही।

इंदौर. पुलिस थाना (Police station) कनाडिया क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 29/12/2025 को एफआरवी (FRV) द्वारा सतत पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान एफआरवी में ड्युटी में लगे आरक्षक 4111 दुर्गेश दांगी व आऱ 2169 रामचरण दांगी को होटल प्रेसिडेंट के पास टाटा नेक्सान (Tata Nexon) इवी कार क्रमांक MP09DR8271 संदिग्ध अवस्था में खडी दिखी। जिसे उक्त वाहन को चेक करने पर उसमें 03 व्यक्ति 1. राजेश यादव निवासी विजयनगर इन्दौर, 2. आनंद निवासी प्रगति इनक्लेव पिपल्याहाना इन्दौर व 3. प्रभात अग्रवाल निवासी गणेध धाम कालोनी इंदौर बैठे होना पाए गए, जिनसे पूछताछ करने पर घबराने लगे जिस पर संदेह होने पर उक्त वाहन की चेकिंग करते वाहन की डिक्की में भारी मात्रा में नगद धनराशि होना पाई गई जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उसमे लगभग 1 करोड 18 लाख रुपये होना बताया किन्तु उक्त धनराशि को रखने के संबंध में कोई संतोष जनक जानकारी नहीं दी।


जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई बाद उक्त संदेहियो को मय वाहन के थाने लेकर आए जिस पर संदेहियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा Safelex international ltd एवं Mantram techo feb pvt ltd का उक्त धनराशि होना बताया है, जिसके सबंध में इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है। जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Share:

  • भाजपा का बड़ा दावा, कांग्रेस में राहुल, प्रियंका को लेकर परिवार को भी नहीं है भरोसा

    Tue Dec 30 , 2025
    नई दिल्‍ली। भाजपा (BJP) ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस (AIC) दो गुटों में बंट गई है। इसमें एक प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का गुट है और दूसरा उनके भाई राहुल गांधी का है। इसमें आगे कहा गया है कि मुख्य विपक्षी दल के भीतर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जगह किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved