
नई दिल्ली । आपको पता है सलमान खान(Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)और आमिर खान (Aamir Khan, )में से ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन है? नहीं! आइए आपको बताते हैं। सलमान खान का जन्म 1965 में हुआ था। उन्होंने कुछ साल ग्वालियर के द सिंधिया स्कूल से पढ़ाई और फिर मुंबई के सेंट स्टैनिस्लास(Stanislas) हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने 23 की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। वह 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सपोर्टिंग रोल (Supporting Role)और फिर 1989 में सूरज बड़जात्या की ‘मैंने प्यार किया’ में लीड रोल प्ले किया।
आमिर खान
आमिर खान ने अपना स्कूल खत्म करने के बाद मुंबई के सबसे कॉम्पिटिटिव इंस्टीट्यूट में से एक नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में एडमिशन लिया। दो साल तक उन्होंने इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज और फाइनेंशियल अकाउंटिंग के लेक्चर अटेंड किए। लेकिन दो साल पूरे करने के बाद आमिर ने नरसी मोंजी कॉलेज छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने पढ़ाई छोड़कर नासिर हुसैन के अंडर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया और फिर फिल्मों में डेब्यू किया।
कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
मतलब सलमान खान ने सबसे कम पढ़ाई की है। वहीं शाहरुख खान, सलमान और आमिर से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved