img-fluid

भगोड़े हुसैन महबूब को UAE से भारत लाने की प्रक्रिया की तेज

December 30, 2025

नई दिल्ली । भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कैप्टन मनमोहन सिंह विर्दी हत्याकांड में वांछित और भगोड़े हुसैन मोहम्मद शत्ताफ उर्फ ​​हुसैन महबूब खोखावाला (Hussain Mehboob Khokhawala) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बता दें कि खोखावाला ने मर्चेंट नेवी से सेवानिवृत्त कैप्टन विर्दी की जून 2006 में महाराष्ट्र के लोनावला स्थित उनके बंगले में हत्या कर दी थी।

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यूएई स्थित भारतीय दूतावास को पिछले हफ्ते शत्ताफ के प्रत्यर्पण से जुड़ा अनुरोध भेज‍ा गया। माना जाता है कि शत्ताफ जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर यूएई में अवैध रूप से रह रहा है। अधिकारी ने बताया, “भारत सरकार ने यूएई से भगोड़े शत्ताफ के प्रत्यर्पण की औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं।” उन्होंने कहा कि भारत वांछित अपराधियों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

हुसैन महबूब खोखावाला कौन?

हुसैन महबूब खोखावाला (जिन्हें हुसैन मोहम्मद शत्ताफ़ के नाम से भी जाना जाता है) एक भगोड़ा अपराधी है, जिसे भारत सरकार 2006 के मर्चेंट नेवी कैप्टन मनमोहन सिंह विरदी की हत्या के मामले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से प्रत्यर्पित (Extradite) करने की कोशिश कर रही है। वह महाराष्ट्र के लोनावला में सेवानिवृत्त कैप्टन मनमोहन सिंह विरदी की हत्या का मुख्य आरोपी है। हत्या के अलावा, उस पर धोखाधड़ी, विश्वासघात (Criminal breach of trust) और गलत जानकारी देकर पासपोर्ट हासिल करने के भी आरोप हैं।

शत्ताफ के खिलाफ हत्या के साथ-साथ जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और गलत जानकारी के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने के अलग-अलग मामले भी दर्ज हैं। कैप्टन विर्दी की हत्या के बाद शत्ताफ देश छोड़कर भाग गया था और यूएई में रहने की सुविधा हासिल करने के लिए उसने कथित तौर पर फर्जी विवाह प्रमाणपत्र पेश किया। 2019 में जारी शत्ताफ के भारतीय पासपोर्ट की अवधि 2021 में समाप्त हो गई थी।



क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, हुसैन शत्ताफ, उसकी पत्नी वहीदा शत्ताफ और एक अन्य आरोपी जानिश खान पर कैप्टन विर्दी की हत्या करने के आरोप हैं। चार्जशीट में हत्या के पीछे के मकसद के रूप में कैप्टन विर्दी और वहीदा के बीच कथित संबंध बताया गया था। अपराध के बाद शत्ताफ भारत से फरार हो गया था। वह जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर यूएई में अवैध रूप से रह रहा है।

Share:

  • उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत

    Tue Dec 30 , 2025
    अल्मोड़ा: उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सीलापानी भिकियासैंण के पास यात्रियों (Passengers) से भरी बस (Bus) गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 12 यात्री सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved