img-fluid

स्मृति मंधाना के निशाने पर शुभमन गिल का रिकॉर्ड, 2025 में बनेंगी वर्ल्ड नंबर-1?

December 30, 2025

नई दिल्ली । भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी मंगलवार 30 दिसंबर को 5 मैच की टी20 सीरीज (T20 series)का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। यह 2025 में टीम इंडिया(Team India) का आखिरी मैच(final match) भी होगा। इस मैच में एक तरफ टीम इंडिया की नजरें मेहमानों का सूपड़ा 5-0 से तो साफ करने पर होगी, वहीं दूसरी तरफ उप-कप्तान स्मृति मंधाना(vice-captain Smriti Mandhana) शुभमन गिल के रिकॉर्ड पर नजरें गढ़ाए बैठी हैं। स्मृति मंधाना वुमेंस क्रिकेट में तो इस साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गई है, मगर उनकी भूख यहीं खत्म नहीं होने वाली। मंधाना अब मेंस और वुमेंस क्रिकेट(women’s cricket) मिलाकर 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बनना चाहती है। इसके लिए उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill)को पछाड़ना होगा।

स्मृति मंधाना ने इस कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में 1,703 रन बनाए हैं, जो एक साल में किसी भी महिला खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। उन्हें पुरुष और महिला दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में 2025 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनने के लिए शुभमन गिल को पछाड़ना होगा।

 

शुभमन गिल ने 2025 में 1764 रन बनाए हैं। अगर आज श्रीलंका के खिलाफ मंधाना 62 रन बनाने में कामयाब रहती है तो वह इस साल मेंस और वुमेंस दोनों में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएगी।
स्मृति मंधाना के 2025 के परफॉर्मेंस की बात करें तो उनके अधिकतर रन वनडे फॉर्मेट में आए हैं। मंधाना ने इस साल 23 वनडे मुकाबलों में 61.9 की लाजवाब औसत के साथ 1362 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल है। उन्होंने भारतीय महिला टीम को पहला वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं 9 टी20 मैचों में एक शतक के साथ उनके बल्ले से 341 रन निकले हैं।

 


 

स्मृति मंधाना का इंटरनेशनल करियर
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 7 मैचों और 12 पारियों में 57.18 की औसत से 629 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में, उन्होंने 117 मैचों में 48.38 की औसत से 5,322 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं, जिससे वह इस फॉर्मेट में छठी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। T20I में, उन्होंने 157 मैचों में 29.94 की औसत और 124.22 के स्ट्राइक रेट से 4,102 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं, और वह दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।

Share:

  • रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा, 26 फरवरी को होगी शादी या फिर कुछ और? रहस्य अभी खुला नहीं!

    Tue Dec 30 , 2025
      नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna)और विजय देवरकोंडा(Vijay Deverakonda)काफी समय से अपने रिलेशनशिप (relationship)को लेकर चर्चा(rumors) में हैं। दोनों की शादी(marriage) को लेकर भी काफी समय से बात चल रही है। वहीं अब दोनों की वेडिंग डेट(wedding date) को लेकर अपडेट(update) आया है। रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) और विजय देवरकोंडा(Vijay Deverakonda) की सगाई की खबर इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved