
इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसोदिया। इंदौर शहर के बाद अब समय पर सडक़ मार्गों को भी सरपट और गुणवत्ता देने का काम लगातार जारी है। नगर में डेढ़ किलोमीटर के सडक़ मार्ग को सिक्स लेन किया जा रहा है। इसके निर्माण में व्हाइट टॉपिंग तकनीक का इस्तेमाल कर सडक़ की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ ही यहां से गुजरने वाले आमजन और वाहनों को बेहतर मार्ग से राहत रहेगी।
राजेंद्र नगर के बाद से राऊ सर्किल तक वाहनों की ज्यादा आवाजाही के चलते इस मार्ग की हालत ज्यादा खराब है। सबसे ज्यादा दिक्कत राऊ के डेढ़ किलोमीटर के मार्ग में रहती है। सडक़ पर पानी की ठीक से निकासी नहीं होने के कारण यहां के रहवासी और गुजरने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। दिसंबर के महीने में पीडब्ल्यूडी ने यहां 7 करोड़ की लागत से सिक्स लेन सडक़ का निर्माण शुरू करवाया है। प्रभारी एसडीओ तरुणकुमार जैन ने बताया कि कार्य को तेज गति से करवाया जा रहा है। एक महीने में यह कार्य पूर्णता की ओर रहेगा।
पोली फाइबर का उपयोग
वर्तमान समय में सडक़ निर्माण की आधुनिक तकनीक व्हाइट टॉपिंग को श्रेष्ठ माना गया है। इस डेढ़ किलोमीटर के सिक्स लेन मार्ग में पोली फाइबर और लिक्विड एंड मिक्सर का उपयोग किया जा रहा है। वहीं प्लांट से बने केलकुलेट सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर का उपयोग हो रहा है। इंजीनियरों का कहना है कि इससे सडक़ की स्ट्रेंथ मजबूत होगी और यह लंबे समय तक भारी भार क्षमता वाले वाहनों को सुगम मार्ग उपलब्ध करा सकेगी।
नालियों का निर्माण नगर परिषद करवाएगी
इस सिक्स लाइन मार्ग के दोनों ओर बड़ी नालियों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए नगर परिषद राऊ ने निविदा जारी कर दी है। सडक़ निर्माण पूरा होने से पहले ही नालियों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved