
इंदौर। इंदौर (Indore) के लसूड़िया थाना (Lasudiya Police Station) क्षेत्र स्थित एमआर-11 लसूड़िया मोरी क्षेत्र की केमको चॉकलेट फैक्ट्री (Kemco Chocolate Factory) में आज अचानक भीषण आग (Fierce Fire) लग गई। आग इतनी विकराल थी कि फैक्ट्री से उठता काला धुआं (Black Smoke) दूर तक दिखाई दे रहा हैं। जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दरअसल आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का कच्चा माल और तैयार चॉकलेट जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और लसूड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत आग बुझाने का प्रयास कर रहे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर तैनात की गई हैं। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने में जुटी हुई है और हालात पर नजर बनाए हुए है। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। वही आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved