
डेस्क। कास्टिंग डायरेक्टर (Casting Director) मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) की कामयाबी के बाद से चर्चा में हैं। वह फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे और उन्होंने इस फिल्म और धर्मेंद्र (Dharmendra) के बारे में खास बात कही है। रिलीज से पहले फिल्म ‘इक्कीस’ के मेकर्स ने 29 दिसंबर को मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। इसमें सलमान खान, सनी देओल, बॉबी देओल और रेखा पहुंचीं।
मुकेश छाबड़ा ने एक्स पर फिल्म, निर्देशक और सभी कलाकारों की तारीफ की है। उन्होंने धर्मेंद्र को लेकर खास बात कही है। मुकेश छाबड़ा ने लिखा ‘अभी इक्कीस देखी। यह फिल्म पवित्र हृदय से बनाई गई है। ईमानदार कहानी जो खत्म होने के बाद भी आपके साथ रहती है। धर्मेंद्र सर, बहुत अच्छी फिल्म है। अगर यह आपकी आखिरी फिल्म है, तो यह दिल तोड़ने वाली है। आप हमें बहुत भावुक और जरूरी चीज देकर चले गए। आपको याद किया जाएगा सर।’
छाबड़ा ने फिल्म के बारे में आगे लिखा ‘जयदीप अहलावत ने अच्छा काम किया है। मैं खुश हूं। अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया का स्वागत है। दोनों स्क्रीन पर अच्छे दिख रहे हैं। उनकी केमेस्ट्री अच्छी है। अगस्त्य की मासूमियत चमक रही है। विवान शाह और सिकंदर खेर का काम अच्छा है। सबसे ऊपर श्रीराम राघवन हैं। वह मास्टर हैं।’
1 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली ‘इक्कीस’ एक वॉर ड्रामा है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। यह सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी बताती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved