img-fluid

BMC चुनाव में BJP-शिवसेना को झटका, अठावले ने तोड़ा गठबंधन

December 30, 2025

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (Municipal Corporation) के चुनाव (Election) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चुनाव से ठीक पहले बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के गठबंधन (Alliance) को बड़ा झटका लगा है। केंद्र में एनडीए (NDA) के साथ रहने वाले रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन से खुद को अलग कर लिया है। रामदास अठावले ने अकेले दम पर बीएमसी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने बीजेपी पर पार्टी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया है। अठावले ने कहा कि लगातार नजरअंदाज किए जाने की वजह से रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। बीजेपी को इसपर ध्यान देना चाहिए।


बीएमसी चुनावों को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “नागपुर, अमरावती और औरंगाबाद जैसे कई शहरों में हमें सीटें नहीं दी गईं। नालासोपारा में हमें एक भी सीट नहीं मिली। आरपीआई को भिवंडी में एक सीट मिली। कल्याण-डोम्बिवली में एक भी सीट नहीं दी गई। इसलिए, भाजपा ने कई जगहों पर आरपीआई को नजरअंदाज करने की कोशिश की है। भाजपा अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहती है, लेकिन उसे हमारी पार्टी पर भी विचार करना चाहिए। इसीलिए रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है, और भाजपा नेताओं को इस पर ध्यान देना चाहिए। हम 38 जगहों पर सौहार्दपूर्ण ढंग से चुनाव लड़ेंगे, और मुंबई में हमने भाजपा और शिवसेना के साथ गठबंधन तोड़ दिया है। हम मुंबई में अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं।”

Share:

  • बांग्लादेश में तीसरे हिंदू युवक की हत्या, बजेंद्र बिस्वास को मारी गई गोली

    Tue Dec 30 , 2025
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में 10 दिन में तीसरे हिंदू युवक (Hindu Youth) बजेन्द्र बिस्वास (Bajendra Biswas) की हत्या कर दी गई है। यह घटना बांग्लादेश के उसी मयमनसिंह जिले में हुई, जहां 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने के बाद उसे बीच चौराहे पर जला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved