
लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इस वक्त इंटरनेशनल मैच तो नहीं खेल रही है, लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ी दूसरी जगह टी20 लीग खेलने में व्यस्त हैं। इसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी प्रमुख हैं। ये सभी खिलाड़ी बिग बैश लीग (Big Bash League) खेल रहे हैं, हालांकि शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को लेकर अब खबर सामने आ रही है। शाहीन अफरीदी ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के लिए खेलते हैं। इस बीच उनकी टीम 31 दिसंबर को मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी, लेकिन इससे पहले ही खबर आ गई कि शाहीन इस मैच में नहीं खेलेंगे।
शाहीन शाह अफरीदी बिग बैश लीग में जब 27 दिसंबर को मैदान पर खेलने के लिए उतरे तो उस मैच में इटली के एक नामालूम से खिलाड़ी ने उनके एक ओवर में 22 रन ठोक दिए थे। इसके बाद अफरीदी अपना घुटना पकड़कर बैठ गए और दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं आए। उस वक्त तो पता नहीं, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि शाहीन के घुटने में ज्यादा चोट है, इसलिए वे अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
वैसे शाहीन ने तीन ओवर पूरे कर लिए थे, लेकिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए, इसके बाद चौथा ओवर लेकर नहीं आए। बताया जाता है कि उनके दाहिने घुटने में चोट लग गई है। इससे वे मैदान पर असहज महसूस कर रहे थे और फिर फील्ड छोड़कर चले गए। हालांकि शाहीन की चोट कितनी गंभीर है, इसका पता तभी चलेगा, जब स्केन की रिपोर्ट आ जाएगी। अगर मामला गंभीर हुआ तो बहुत संभव है कि वे पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाएं। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved