img-fluid

इंदौर: पुलिस चेकिंग में 1 करोड़ 18 लाख रुपये नकद बरामद, हिरासत में तीन लोग

December 30, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) में 31 दिसंबर को लेकर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें कनाडिया थाना पुलिस ने एक वाहन की तलाशी के दौरान डिक्की से 1 करोड़ 18 लाख रुपये बरामद किए हैं। यह रकम तीन लोग कार से लेकर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर हिरासत में लिया।

दरअसल पकड़े गए लोगों के नाम प्रभात, राजेश और आनंद बताए जा रहे हैं। चेकिंग के दौरान जब कार की तलाशी ली गई तो डिक्की में भारी मात्रा में नकद राशि मिली। पूछताछ करने पर तीनों व्यक्ति पैसों के बारे में जानकारी नहीं दे पाए।


प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया कि यह राशि एक फार्म हाउस पर देने के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस को संदेह है कि यह रकम किसी कारोबारी की है। पुलिस को हवाला के पैसा होने की आशंका है। वही इतनी बड़ी नकद राशि मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरी राशि जब्त कर ली है और मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस और इनकम टैक्स विभाग संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं।

Share:

  • MP: माता-पिता ने अपनी ही बेटी का किया सौदा, 14 साल की उम्र में सेक्स रैकेट के दलदल में धकेला

    Tue Dec 30 , 2025
    भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिस घर में एक बेटी को प्यार, इज्जत और सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, वहीं उसके अपने माता-पिता और रिश्तेदारों ने उसे सालों तक नरक जैसी जिंदगी दी। एक युवती ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 14 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved