
1. बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बांग्लादेश (Bangladesh) की राजनीति (Politics) में एक युग का पटाक्षेप हो गया। संघर्ष, सत्ता और साहस की प्रतीक रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) और बीएनपी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया (Khaleda Zia) का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। बीएनपी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। पार्टी ने लिखा कि बांग्लादेश की अनुभवी नेता का कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद निधन हो गया। पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, खालिदा जिया ने सुबह करीब 6 बजे ढाका के एवरकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि खालिदा जिया पिछले 36 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। उन्हें 23 नवंबर को दिल और फेफड़ों में संक्रमण के बाद भर्ती कराया गया था। इसके अलावा वह निमोनिया से भी पीड़ित थीं।
2. भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेअर अर्थ भंडार, जानिए फिर भी क्यों उत्पादन में पीछे
रेअर अर्थ (rare earth) अयस्क भंडार के मामले में भारत (India) इस समय तीसरे स्थान (Third place) पर है। हालांकि, इसका उत्पादन प्रमुख वैश्विक देशों की तुलना में सबसे कम है, जो संसाधन उपलब्धता और वास्तविक उत्पादन के बीच भारी अंतर को दर्शाता है। आंकड़ों से पता चला है कि भारत के पास लगभग 69 लाख टन रेअर अर्थ ऑक्साइड (आरईओ) भंडार है। इससे पहले चीन और ब्राजील हैं। एमिकस के आंकड़ों के अनुसार, चीन के पास 4.4 करोड़ टन भंडार है। ब्राजील के पास 2.1 करोड़ टन का भंडार है। ऑस्ट्रेलिया (57 लाख टन), रूस (38 लाख टन), वियतनाम (35 लाख टन) और अमेरिका (19 लाख टन) शामिल हैं। अपने मजबूत भंडार के बावजूद भारत का उत्पादन सीमित है। 2024 में भारत ने केवल 2,900 टन दुर्लभ धातुओं का उत्पादन किया, जो वैश्विक स्तर पर सातवें स्थान पर रहा। चीन ने 2.7 लाख टन का उत्पादन किया, जिससे वह वैश्विक स्तर पर अग्रणी बन गया। अमेरिका 45,000 टन के साथ दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक था।
3. बांग्लादेश-भारत रिश्तों में तनाव के संकेत, दिल्ली में तैनात बांग्लादेशी राजदूत को ढाका बुलाया
भारत (india) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच रिश्तों में बढ़ते तनाव के संकेतों के बीच एक अहम कूटनीतिक (Diplomatic) घटनाक्रम सामने आया है। भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त (Bangladeshi ambassador) रियाज हामिदुल्लाह को विदेश मंत्रालय ने आपात आधार पर ढाका तलब किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सोमवार देर रात ढाका पहुंच गए। बांग्लादेश के प्रमुख अखबार प्रथम आलो ने विदेश मंत्रालय के एक जिम्मेदार सूत्र के हवाले से बताया कि भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों में हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उच्चायुक्त को मौजूदा हालात पर विस्तृत चर्चा और परामर्श के लिए बुलाया गया है।
4. ग्लोबल हेल्थ सिस्टम में शामिल होगा आयुष! WHO के साथ मिशन पर काम कर रही सरकार
योग, आयुर्वेद और यूनानी अब सिर्फ़ भारत (India) की पहचान नहीं, बल्कि वैश्विक स्वास्थ्य व्यवस्था (Global Health System) का हिस्सा बनने की दहलीज़ पर खड़े हैं. भारत सरकार पारंपरिक चिकित्सा (Treatment) पद्धतियों को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए जिस रणनीतिक रास्ते पर आगे बढ़ रही है, उसका केंद्र अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) बन चुका है. गुजरात के जामनगर में स्थापित WHO ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर इसी दिशा में भारत की सबसे बड़ी कूटनीतिक और वैज्ञानिक पहल माना जा रहा है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने आरोप लगाया है कि एसआईआर (SIR) के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ही एसआईआर प्रक्रिया के चलते करीब 60 लोगों की मौत हुई है। बुजुर्ग लोगों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जा रहा है। बांकुड़ा की जनसभा में ममता बनर्जी ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले वे सोनार बांग्ला का वादा करते हैं, लेकिन दूसरे राज्यों में बंगाली बोलने वाले लोगों को पीटा जाता है।
6. बांग्लादेश में तीसरे हिंदू युवक की हत्या, बजेंद्र बिस्वास को मारी गई गोली
बांग्लादेश (Bangladesh) में 10 दिन में तीसरे हिंदू युवक (Hindu Youth) बजेन्द्र बिस्वास (Bajendra Biswas) की हत्या कर दी गई है। यह घटना बांग्लादेश के उसी मयमनसिंह जिले में हुई, जहां 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने के बाद उसे बीच चौराहे पर जला दिया गया था। इस ताजी घटना से एक बार फिर हिंसा की आग भड़क उठी है। बताया जा रा है कि मयमनसिंह के भालुका स्थित एक कपड़ा कारखाने में एक हिंदू युवक और अंसार सदस्य बजेन्द्र बिस्वास की उसके सहकर्मी ने बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। अंसार बांग्लादेश का एक अर्धसैनिक बल है जो ग्राम रक्षा इकाई के रूप में कार्य करता है। बजेंद्र की उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लिए 2026 में भी कई चुनौतियां (Challenges) इंतजार करेंगी। अगले साल आरबीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती रुपये (Rupee) की वैल्यूएशन (Valuation) को कंट्रोल करना होगा, जो इस साल अमेरिकी डॉलर (US Dollar) की तुलना में 90 रुपये के नीचे फिसल गया। आरबीआई ने 2025 में अपने 90 साल पूरे किए और इसी साल उसके लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से रुपये की तेजी से गिरती वैल्यूएशन को संभालना रहा। केंद्रीय बैंक का कहना है कि उसका बाजार में हस्तक्षेप किसी स्तर को बचाने के लिए नहीं, बल्कि उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए होता है। इसके बावजूद, भारतीय मुद्रा के कमजोर होने के बीच आरबीआई ने साल के शुरुआती नौ महीनों में 38 अरब डॉलर से ज्यादा का विदेशी मुद्रा भंडार बेचा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रुपये का मैनेजमेंट आगे भी चुनौतीपूर्ण बना रहेगा।
8. भारतीय नौसेना की परमाणु ताकत में बड़ा इजाफा, S4 बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी का समुद्री परीक्षण शुरू
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के सूत्रों ने कहा है कि,नौसेना अपनी समुद्र की शक्ति को लगातार बढ़ा रहा है, नौसेना (Navy) का लक्ष्य साल 2047 तक पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन जाने का है, जिससे विदेशों पर निर्भरता पूरी तरह से खत्म हो जाए. इसी सिलसिले में सेना ने विशाखापत्तनम में बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी S4 का समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया गया है. आपको बता दे कि यह बैलिस्टिक मिसाइल देश की चौथी शक्तिशाली मिसाइलों मे से एक है. यानी अब सहज अंदाजा लगाइये अगर यह परीक्षण सफल हुआ तो भारतीय नौसेना की ताकत के सामने दुश्मन देश चंद सेकेंड भी नहीं टिक पाएगा. नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक करीब 7,000 टन वजनी S4 अरिहंत श्रेणी की आखिरी पनडुब्बी है,जिसका एक ही मकसद होता है समुद्री सुरक्षा के दौरान अगर दुश्मन एक्टिव दिखाई दे रहा है तो पल भर में ही अपना परमाणु जवाब देने के लिए तैयार हो जाएगा, क्योंकि यह कई खासियतों से लैस है.
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच साल 2026 में युद्ध (War in 2026) हो सकता है. यह चेताया है अमेरिका (America) के एक थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (CFR) ने. थिंक टैंक ने अपनी ‘कॉन्फ्लिक्ट्स टू वॉच इन 2026’ नाम की रिपोर्ट में कहा है कि बढ़ती आतंकी गतिविधियों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से युद्ध होने की संभावना है. बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में भी चार दिनों तक झड़प हुई थी. इस दौरान एक दूसरे की तरफ ड्रोन और मिसाइलें दागी गई थीं. पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तानी सेना के कई ढांचों को तबाह कर दिया था. इसके बाद युद्धविराम का ऐलान किया गया था. इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, जानकारी सामने आई है कि इस सर्दी में जम्मू क्षेत्र में करीब 30 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी छिपे हुए हैं.
10. खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे एस जयशंकर, तनावपूर्ण संबंधों के बीच कल जाएंगे ढाका
भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar) 31 दिसंबर को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया (Khaleda Zia) के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. जिया की मौत ऐसे समय हुई है जब उनके बेटे और BNP के असल मुखिया तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद चुनाव वाले बांग्लादेश लौटे हैं. इस कदम को भारत की तरफ से ढाका के लिए एक पहल के तौर पर देखा जा रहा है, ऐसे समय में जब पिछले साल छात्र विद्रोह में शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद से भारत के अपने दक्षिण एशियाई सहयोगी के साथ रिश्ते खराब हो गए हैं. जिया का नेतृत्व – 1991 से 1996 और 2001 से 2006 के बीच – अक्सर अवामी लीग की भारत से नजदीकी के जवाब के तौर पर देखा जाता था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved