img-fluid

काली पूजा में दी गई संक्रमित बकरे की बलि, गांव में मांस खाने से मचा हड़कंप

December 31, 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर (Ambikapur) जिले में रैबीज संक्रमित एक बकरे (Rabies-infected goat) की बलि देकर उसका मांस गांव के लोगों को खिलाने (Feeding meat) का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के ग्राम सरगंवा में हुई, जिसके बाद अब पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को गांव में काली पूजा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पहले से रैबीज संक्रमित बताए जा रहे एक कुत्ते ने गांव में एक बकरे को काट लिया था। आरोप है कि इस बात की जानकारी होने के बावजूद सरपंच नारायण प्रसाद और उपसरपंच कृष्णा सिंह ने उसी बकरे की बलि दिलवाई और उसी का मांस गांव के लोगों में बंटवा दिया।



सैकड़ों लोगों ने खा लिया बकरे का मांस
बताया जा रहा है कि गांव के लगभग 400 ग्रामीणों ने इस बकरे के मांस का सेवन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बकरा गांव के ही निवासी नान्हू रजवाड़े से खरीदा गया था। बकरे के संक्रमित होने की जानकारी ग्रामीणों को बाद में हुई, और इस बात का पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोग फिलहाल रैबीज जैसे जानलेवा संक्रमण को लेकर डरे और सहमे हुए हैं। ग्रामीणों द्वारा बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सेहत को लेकर विशेष चिंता जताई जा रही है।

ग्रामीण कर रहे जांच करवाने की मांग
घटना के बाद गांव में डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से तत्काल गांव में मेडिकल शिविर लगाकर सभी लोगों की जांच और आवश्यक उपचार कराने की मांग की है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। वहीं दूसरी ओर आरोप लगने के बाद सरपंच और उपसरपंच इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

इंफेक्शन को लेकर यह बोले पशु चिकित्सक

शासकीय पशु चिकित्सक सी.के. मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘जानवर के पके हुए मांस में रैबीज वायरस के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं हैं, फिर भी मामला मानव स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है इसलिए सलाह यही है कि जिन्होंने भी कथित तौर इस बकरे के मांस का सेवन किया है वो स्वास्थ्य परीक्षण करवा लें।’

Share:

  • घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-NCR; नए साल पर और कंपाएगी सर्दी, बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल

    Wed Dec 31 , 2025
    नई दिल्ली. नए साल (New Year) के जश्न की तैयारी में जुटे लोग सर्दी से बचने का भी पर्याप्त इंतजाम कर लें। क्योंकि मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 31 दिसंबर और एक जनवरी के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान जताया है उसके हिसाब से ये दोनों दिन कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ेगा। एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved