img-fluid

आज से परदेशीपुरा-शीतलनगर में भी होगा मरीजों का सर्वे

December 31, 2025

  • स्वास्थ्य विभाग की 22 टीम घर-घर जाकर करेगी जांच

इंदौर। स्वास्थ्य विभाग ने भगीरथपुरा के हर घर के रहवासियों की जांच के लिए 22 टीम बनाई है, जो घर-घर जाकर मरीजों की जांच करेगी। हर टीम में 5 स्वास्थ्यकर्मियों का स्टाफ है, जिसमें एक डाक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक एमपीडब्लू मतलब मल्टी परपज वर्कर, एक आशा कार्यकर्ता और एक एएनएम यानी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डाक्टर हसानी के अनुसार पूरे भागीरथपुरा में लगभग 14 गलियां हैं। यहां पर आंगनवाड़ी, संजीवनी क्लिनिक सहित 2 सरकारी अस्पताल हैं। यह दोनों अस्पताल 24 घण्टे के लिए खुले हैं। यहां पर निजी मेडिकल कॉलेज के एमडी डाक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है।

स्वास्थ्य विभाग की 22 टीम के सभी सदस्य हर गली के हर घर के सदस्य का परीक्षण कर रहे हैं। कल 2700 घरों का निरीक्षण किया है। क्लोरीन की 25 हजार गोलियां बांट रहे हैं, साथ मे ंओआरएस और जिंक की दवाइया घर-घर दी जा रही हैं। सरकारी अस्पताल में 2 डाक्टर, 4 नर्सिंग ऑफिसर अस्पतालों में रात में मौजूद हैं। वर्मा नर्सिंग होम को भी स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारी और दवाइयां मुहैया करा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आज से परदेशीपुरा सहित शीतलनगर में भी मरीजों का सर्वे करेगी। दोपहर तक सर्वे का दायरा बढ़ भी सकता है।


स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अभी तक 35 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं और दोपहर तक 10 से ज्यादा मरीजों की निजी अस्पतालों से डिस्चार्ज होने की संभावना है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 29 दिसम्बर सोमवार से भर्ती होने वालों की संख्या मंगलवार की रात 11 बजे तक 113 हो चुकी है। डाक्टर हसानी ने बताया कि कल शाम तक 18 मरीज स्वस्थ हो कर लौट चुके हैं। अब तक स्वस्थ होकर लौटने वालों की संख्या लगभग 36 हो चुकी है। आज दोपहर 1 बजे 12 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज की तैयारी है। सीएमएचओ का कहना है कि सरकार सहित प्रशासन ने प्रदूषित जल के भागीरथपुरा के जो भी मरीज 29 दिसम्बर से निजी अस्पतालों में अब तक भर्ती हैं, उनके पूरे इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल 2703 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें लगभग 12000 लोगो की जांच की गई जिसमें से लगभग 1146 मरीजों का ऑन स्पॉट प्राथमिक इलाज किया जा चुका है। आज फिर सभी टीम भागीरथपुरा की गलियों में सर्वे करेगी। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 29 दिसम्बर से आज रात 11 बजे तक भर्ती होने वालों की संख्या 113 हो चुकी है। आज रात तक 2 नए एडमिशन हुए है।

Share:

  • ये है इंदौर की सहनशील जनता, जिसे सड़ी लाश के बाद अब शौचालय का पानी भी पिला डाला

    Wed Dec 31 , 2025
    22 सालों से ट्रिपल इंजन सरकार लगातार चुनती रही, शहर को स्वच्छता में नम्बर वन भी बनाया और आमजन को बदले में मिली अधिकांश अव्यवस्था, लापरवाही और लूटपट्टी इंदौर, राजेश ज्वेल। यह सोचकर ही कंपकंपी छूट जाती है कि कोई व्यक्ति सड़ी लाश या शौचालय का गंदा पानी भी पी सकता है… मगर इंदौर की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved