img-fluid

ये है इंदौर की सहनशील जनता, जिसे सड़ी लाश के बाद अब शौचालय का पानी भी पिला डाला

December 31, 2025

  • 22 सालों से ट्रिपल इंजन सरकार लगातार चुनती रही, शहर को स्वच्छता में नम्बर वन भी बनाया और आमजन को बदले में मिली अधिकांश अव्यवस्था, लापरवाही और लूटपट्टी

इंदौर, राजेश ज्वेल। यह सोचकर ही कंपकंपी छूट जाती है कि कोई व्यक्ति सड़ी लाश या शौचालय का गंदा पानी भी पी सकता है… मगर इंदौर की सहनशील जनता के साथ शहर के कर्णधारों ने ये अमानवीय कृत्य भी कर डाला। कई वर्ष पूर्व सुभाष चौक पानी की टंकी में सड़ी लाश का पानी क्षेत्र की जनता कई दिनों तक पीती रही और अब भागीरथपुरा के रहवासियों को शौचालय का पानी पिला डाला। नर्मदा की मुख्य पाइप लाइन में पुलिस चौकी के शौचालय का पानी मिक्स कई दिनों से होता रहा, जिसकी शिकायत रहवासियों ने निगम से की भी, मगर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। नतीजतन एक हजार से अधिक रहवासी बीमार हुए और 8 मौतें भी हो गई।

नगर निगम पर बीते कई वर्षों से भाजपा का ही राज है, जिसे ट्रिपल इंजन की सरकार के रूप में घोषित किया जाता है और उसकी मैदानी हकीकत यह है कि आज भी मध्यप्रदेश की इस औद्योगिक राजधानी के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं भी वो नगर निगम उपलब्ध नहीं करा पाया, जिसे आठ बार शहर की जनता ने स्वच्छता में नम्बर वन बनाया। मिलने वाले तमाम अवॉर्डों को लेने के लिए तो सारे नेता और अफसर साफे बांधकर पहुंच जाते हैं और जब ऐसी भीषण लापरवाही सामने आती है तो एक-दूसरे पर आरोप लगाकर खुद अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करने से बच जाते हैं। शहर सरकार यानी नगर निगम में जनता ने सीधे महापौर के साथ-साथ 85 वार्डों में से अधिकांश में भाजपा के ही पार्षदों को चुना है। मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली यानी केन्द्र तक भाजपा की सरकारें काबिज है।


इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर भी भाजपा का ही कब्जा है और उससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस भागीरथपुरा में यह अमानवीय हादसा हुआ वहां के विधायक ताकतवर काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं, जो कि नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के मुखिया भी हैं, जिनके अधीन इंदौर सहित प्रदेशभर के नगरीय निकाय आते हैं। इंदौर की जनता की सहनशीलता वाकई काबिल-ए-तारीफ है, जो तमाम टैक्स भरने, रिश्वत में करोड़ों रुपए देने के बावजूद ट्रिपल इंजन की सरकार चुनती रही और कभी भी सडक़ों पर उतरकर विशाल जन आंदोलन नहीं किया। विपक्ष में बैठी कांग्रेस की हालत तो वैसे ही मरियल है, जो गुटबाजी से ही आज तक उभर नहीं सकी। सड़ी लाश का पानी पिलाने से लेकर शौचालय का पानी घरों तक पहुंचाने वाले निगम के कर्णधार अब बयान बहादुर बन रहे हैं।

मौतों को छुपाने के भी तमाम कर लिए जतन
भागीरथपुरा क्षेत्र में लगातार शौचालय का जो पानी घरों में सप्लाय होता रहा उसके हफ्तेभर में आठ मौतों की जानकारी सामने आई है और एक हजार से अधिक मरीजों का उपचार चल रहा है। मगर ऐसे हादसों के बाद जिस तरह से मौतों के आंकड़ें छुपाने के तमाम जतन सरकारी मशीनरी करती है वह इस मामले में भी सामने आया और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक पुरुष और दो महिलाओं की ही मौत की पुष्टि की गई, जिसमें 70 साल के नंदलाल, 60 साल की श्रीमती उर्मिला और 65 साल की श्रीमती तारा कोरी शामिल है और इन तीनों की मृत्यु डायरिया यानी हेजे से होना बताई गई। संभागायुक्त, कलेक्टर से लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने भी सिर्फ इन तीन मौतों की ही पुष्टि की है, जबकि क्षेत्र की ही जनता चीख-चीखकर आठ मौतों की जानकारी मीडिया को दे रही है।

चाय, बिस्किट, झूला और दावत के भी खूब हैं चर्चे
महापौर का अपना सोशल और मीडिया मैनेजमेंट साल के 365 दिन चलता है, जो इस मामले में भी नजर आया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना पर मन व्यथित होने की बात की, तो दूसरी तरफ उनके चाय-बिस्किट, खाने और अभी सफाईकर्मियों के साथ पोहा पार्टी को भी सोशल मीडिया पर जनता ने व्यंग्य कसे हैं। दूसरी तरफ क्षेत्रीय पार्षद कमल वाघेला का झूला झूलते फोटो भी वायरल हुआ, जो कि अब यह आरोप भी लगा रहे हैं कि अफसरों ने समय पर टेंडर जारी कर काम नहीं करवाया। दूसरी तरफ जल समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू व अन्य मिलन समारोह की दावत में व्यस्त नजर आए।

Share:

  • इंदौर: सिर्फ भागीरथपुरा ही नहीं, स्नेहलतागंज जैसी पॉश कॉलोनियां भी गंदे पानी का शिकार

    Wed Dec 31 , 2025
    5 दिन से लगातार हजारों गैलन पानी सडक़ों पर बहाने को मजबूर रहवासी आरओ व टैंकर से खरीद रहे निस्तार का पानी इंदौर। भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में गंदे पानी (dirty water) की आपूर्ति की घटना सामने आने के बाद अब शहर की अन्य कॉलोनियों से भी इसी तरह की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। स्नेहलतागंज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved