
5 दिन से लगातार हजारों गैलन पानी सडक़ों पर बहाने को मजबूर रहवासी
आरओ व टैंकर से खरीद रहे निस्तार का पानी
इंदौर। भागीरथपुरा (Bhagirathpura) में गंदे पानी (dirty water) की आपूर्ति की घटना सामने आने के बाद अब शहर की अन्य कॉलोनियों से भी इसी तरह की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। स्नेहलतागंज (Snehalataganj ) क्षेत्र की गली नंबर-2, हंप्टी डंप्टी स्कूल के पास स्थित एक दर्जन से अधिक मल्टीस्टोरी इमारतों में पिछले पांच दिनों से बदबूदार गटर का पानी सप्लाई किया जा रहा है। हालात यह हैं कि रहवासी मजबूरी में मोटर लगाकर पानी खाली करवा रहे हैं और हजारों गैलन दूषित पानी सडक़ों पर बहाना पड़ रहा है। 700 से अधिक परिवार प्रभावित हो रहे हैं।
गंदे पानी की आपूर्ति के कारण क्षेत्र के रहवासी निस्तार के लिए टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं, जबकि पीने के लिए आरओ वाटर मंगवाया जा रहा है। लगातार बदबू और गंदगी के चलते लोगों में बीमारियों को लेकर डर बना हुआ है। भागीरथपुरा में हुई घटना के बाद स्नेहलतागंज सहित आसपास के क्षेत्रों के रहवासी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। क्षेत्र के रहवासी नरेंद्र कोठारी ने बताया कि स्थिति इतनी खराब है कि मजबूरी में रोजाना हजारों गैलन दूषित पानी सडक़ों पर बहाना पड़ रहा है। पार्षद को शिकायत की तो उन्होंने बताया कि नयापुरा क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन का काम चल रहा है। पाइप फूटने से गंदा पानी पेयजल लाइन में मिक्स हो रहा था। सुधार चालू है। ज्ञात हो कि भागीरथपुरा की घटना के बाद शहर के कई इलाकों से पानी में बदबू और गंदगी की शिकायतें मिलने लगी हैं। कई रेसीडेंट्स एसोसिएशन अपने-अपने ओवरहेड टैंक और अंडरग्राउंड टैंक की सफाई करवा रहे हैं, ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
निधि अपार्टमेंट के बेसमेंट भर रहे
स्नेहलतागंज क्षेत्र स्थित निधि अपार्टमेंट के बेसमेंट में हर महीने चेंबर चोक होने और गंदे पानी की निकासी नहीं होने से पानी से भर जाते हैं। रहवासियों ने बताया कि बेसमेंट में कमर तक पानी भर जाता है। रहवासियों ने कई बार निगम में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं हो सका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved